Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

ए.डी. स्कूल के छात्रों ने रक्तदान को लेकर रैली निकाली

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,15 अक्तूबर:
ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबुआ कालोनी के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को लेकर आज एक विशाल रैली निकाली। स्कूल के प्रिंसीपल डा० सुभाष श्योराण तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रक्तदान-महादान जैसे नारे लगाकर स्थानीय लोगों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व डा० सुभाष श्योराण, महेंद्र सर्राफ तथा मिशन जागृति के प्रवेश मलिक ने इन छात्र-छात्राओं को रक्तदान की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रक्तदान करके पुण्य का भागी बनना चाहिए। रक्तदान करने से रक्तदाता को किसी प्रकार की हानि अथवा कमजोरी महसूस नही होती है बल्कि शरीर से दान में दिए गए रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटों के अंतराल में ही प्राकृतिक प्रक्रिया के फलस्वरूप स्वत: हो जाती है। इस रैली के अवसर पर उपरोक्त के अलावा रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, महेन्द्र बब्बर, मिशन जागृति के प्रवेश मलिक तथा महेश आर्य विशेष तौर पर मौजूद थे जिन्होंने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई की20151015_10425820151015_10405120151015_104326IMG-20151015-WA0023

20151015_104441

20151015_110345

20151015_110425

20151015_110551


Related posts

व्यापार मंडल व नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

डॉ० सतीश आहूजा ने अंगदान कर लोगों को पेश की मिसाल: लॉयन चिलाना

Metro Plus

World Telecommunication & Infm Day 2018 @ IEI : Er. J P Malhotra

Metro Plus