Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिटी प्रैस क्लब ने शानदार तरीके से विजय प्राप्त की।

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 दिसंबर:
फोटो जर्नलिस्ट गौरव चौधरी की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते सिटी प्रैस क्लब की क्रिकेट टीम ने रोटरी क्लब के साथ हुए मैच में शानदार तरीके से विजय प्राप्त की। सिटी प्रैस क्लब ने टॉस जीत कर रोटरी क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। निर्धारित 20 ओवरों में रोटरी क्लब ने 142 रनों का स्कोर सिटी प्रैस क्रिकेट क्लब को दिया। इमरान ने 5, नरेन्द्र शर्मा ने 2, एतेशाम ने 2 और पंकज ने 1 विकेट लेकर हुए रोटरी क्लब के सभी खिलाडियों को आल आऊट कर दिया। इमरान ने 5 विकेट लेकर टीम को एक मजबूती दिलाई।
सिटी प्रैस क्रिकेट क्लब की शुरूआत काफी खराब रही। क्लब के बेहतरीन खिलाडी पंकज मिश्रा आज अपनी बल्लेबाजी का जादू नहीं दिखा सके। इस विकट परिस्थिति में गौरव चौधरी ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। इमरान ने उनका साथ देते हुए लडखाती बल्लेबाजी को सहारा दिया। सिटी क्लब के धमेंद्र कौशिक, इमरान, पंकज सिंह एवं सचिन गौड़ ने गौरव चौधरी का पूरा सहयोग देते हुए उन्हें पिच पर स्थापित रखा और गौरव चौधरी ने 4 छक्कों और 5 चौक्कों की मदद से टीम को 83 रनों का स्कोर देकर विजयश्री प्रदान की। सिटी प्रैस क्लब की टीम ने यह मैच 19वें ओवर में ही अपनी झोली में डाल लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सिटी प्रैस क्लब के प्रधान एवं कप्तान बिजेंद्र बंसल, टीम मैनेजर संजय कपूर, गेलेयिन इण्डस्ट्री के डॉयरेक्टर राजेश मीणा, एचआर डॉयरेक्टर प्रियंका मीणा, डॉयरेक्टर कमर्शियल सुरेश वर्मा, समाजसेविका इंद्रा वर्मा, अर्जुन वर्मा, रवि दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीणा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी वही होता है जो कि खेल में अपनी कमियों को सुधारे ना कि विजेता टीम से द्वेष भावना रखे। इस अवसर पर इनेलो के बीसी सैल के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने भी टीम को अपने सम्बोधन में मुबारकबाद दी। अंत में सिटी प्रैस क्लब के प्रधान एवं कप्तान बिजंद्र बंसल ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि खेल में हार और जीत दो ही पहलू होते है इसीलिए हारने वाली टीम को इस बात का द्वेष नहीं रखना चाहिए कि वह हारा क्यों बल्कि उसे इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि वह किन कमियों के कारण हारा है।Teem Photo 3


Related posts

आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर महिलाओं ने थामा आप का दामन

Metro Plus

OYO होटल में युवक ने क्यों की युवती की हत्या? देखें!

Metro Plus

SPC Training @ HSPC – J.P. Malhotra

Metro Plus