Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विपुल गोयल ने सेक्टर 16 ए में किया पीएनजी पाइप लाइन का उद्धघाटन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 14 दिसंबर:
विधायक विपुल गोयल ने सेक्टर 16 ए में कम्यूनिटी सेंटर के सामने पीएनजी पाइप लाइन का उद्धघाटन किया । विधायक विपुल गोयल का सेक्टर-16 ए के स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अनिल टंडन और आईजे कालिया ने सबसे पहले तो विधायक विपुल गोयल का कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा उनके चुनावी क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होने कहा कि अगर इसी तरह से फरीबाद क्षेत्र में कार्य होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद क्षेत्र का नाम स्मार्ट सिटी की लिस्ट में टॉप 20 में शुमार होगा । वहीं विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो सेक्टर 16 ए के कॉलोनी वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि आपके सहयोग से हम फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे शहर को विश्वस्तरीय श्र्रेणी का स्मार्ट सिटी बनाएगें। हमारी पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास तभी पूरी तरह चरितार्थ होगा। विपुल गोयल ने कहा कि पीएनजी कनेक्शन से बुकिंग कराने, गैस सिलेंडर का इंतजार करने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्क मॉडल पार्क के रूप में विकसित होगें। विपुल गोयल ने गीता मंदिर पार्क में जल्द ही ओपन जिम खोले जाने का आश्वान दिया। सेक्टर 16ए के स्थानीय लोगों ने विधायक विपुल गोयल के सामने कई समस्याए रखी, समस्याओं में सबसे पहले सीवर, पीने के पानी, कूड़ा, गंदगी और सड़क के चौड़ी करण की समस्या रखी जिसे विधायक विपुल गोयल ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उद्धघाटन के दौरान विधायक विपुल गोयल के साथ परवेश मेहता, अनिल टंडन, छत्रपाल, भूषण, संतगोपाल, सुभाष अहुजा, आईजे कालिया और पीके गुप्ता आदि लोग मौके पर मौजूद थे ।
IMG_1019


Related posts

फरीदाबाद में सीवर, पानी व सड़क की समस्याओं का कब होगा निवारण? देखें!

Metro Plus

निजी स्कूलों की एसोसिएशनों ने किया सरकार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान

Metro Plus

उपायुक्त ने विजय दिवस के अवसर पर युद्ध वीरांगनाओं को किया सम्मानित

Metro Plus