हुडा सैक्टर्स के दुकानदारों की समस्याओं को दूर करवाया जाएगा: एसपी जैन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 20 दिसंबर: हरियाणा हुडा शॉपकीपर्स वेलफैयर फेडरेशन (रजि०) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल ने शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं होटल व्यवसायी एस.पी.जैन को फेडरेशन का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है जबकि हरपाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा आई.जे. कालिया को फेडरेशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उपरोक्त पदाधिकारियों की इन नियुक्तियों की घोषणा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल ने आज नीलम-बाटा रोड़ स्थित होटल आर्शीवाद में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में की। गौरतलब रहे कि श्री जैन सैक्टर-16 हुडा मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पैर्टन भी हैं। इस अवसर पर फेडरेशन के को-आर्डिनेटर जी.के. मेहता, ऑल इंडिया अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष शुगनचंद जैन आदि प्रदेश के पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि उन्होंने उपरोक्त पदाधिकारियों की कार्यशैली से प्रभावित होकर ही उन्हें इस फेडरेशन का पदाधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें उम्मीद है कि श्री जैन हुडा मार्किट के दुकानदारों की समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर ले जाकर उनका निदान करा सकते हैं। श्री गोयल ने बताया कि पूरे हरियाणा की 143 हुडा मार्किट एसोसिएशनों के अंतर्गत एसएसीएफ पर दुसरी मंजिलों का निर्माण, दुकानों में फ्लोर के मुताबिक दुकानों की सेल-परचेज, कंपीलशन प्रमाण-पत्र दिलवाने आदि जैसी समस्याओं को दूर करवाना की उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
अपनी इस नियुक्ति के लिए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल का धन्यवाद करते हुए एसपी जैन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की हुडा मार्किट के दुकानदारों की जो भी समस्याएं है उन्हें वे सरकार के स्तर पर दूर करने के लिए वचनबद्व हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्हें ब्यूरोक्रेशी का जो अनुभव हुआ है उसे वे हुडा दुकानदारों के लिए प्रयोग में लाएंगे। श्री जैन ने कहा कि वैसे तो भाजपा की वर्तमान केन्द्र तथा हरियाणा सरकार व्यापारियों के हित में काम कर रही है, फिर भी हुडा सैक्टर्स के दुकानदारों की जो समस्या है उनको दूर करवाने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदेश महासचिव बनने के बाद उनका सबसे पहला काम हुडा सैक्टर्स की मार्किट में पार्किंग, लाईट, सड़क, सीवरेज आदि जैसी समस्याओं को दूर करने का होगा जिसके लिए वह कृतसंकल्प है।
श्री जैन का कहना था कि उनकी कोशिश रहेगी कि जिस तरह से सरकार ने रेजिडेंसियल क्षेत्र में एफ.ए.आर. बढ़ाया है वैसे ही हुडा सैक्टर्स की मार्किट के एससीओ का भी एफ.ए.आर. बढऩा चाहिए। इससे जहां हरियाणा सरकार को राजस्व मिलेगा वहीं दुकानदारों के व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।
गौरतलब रहे कि आर्शीवाद होटल एंड रिसोटर्स के चेयरमैन एसपी जैन हरियाण टूरिज्म में जनरल मैनेजर के पद पर रहे हैं तथा उन्हें ब्यूरोक्रेसी से काम करवाने का अनुभव भी है।