Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में नए साल पर महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 दिसंबर:
सुख, स्मृद्धि व शांति की कामना के साथ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान परिसर में महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत शनिवार से की गई। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान परिसर में सुबह 10 बजे से यज्ञ की शुरुआत की गई। इस यज्ञ का समापन नए साल के पहले दिन भजन व भंडारे के साथ एक हफ्ते चलने वाले महामृत्युंजय जाप को पूर्णाहूति दी जाएगी। मानव रचना के फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला की सोच हमेशा से मानवता के उद्धार की रही है। उनकी इसी सोच के साथ ही मानव रचना संस्थान सभी की सुख, समृद्धि व शांति की कामना के साथ इसका आयोजन करता है।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान हर साल के अंत में महामृत्युंजय यज्ञ के साथ महामृत्युंज जाप की शुरुआत की जाती है। नया साल सभी के लिए सुख, समृद्धि व शांति लेकर आए। इस उद्वेश्य की कामना के साथ 1 जनवरी को यज्ञ को पूर्णाहूति दी जाती है। इस साल पूर्णाहूति के मौके पर सिद्धार्थ मोहन अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय करेंगे व हवन के बाद भंडारे के साथ इसका समापना किया जाएगा। इस दिन पूरा मानव रचना परिवार एक साथ नया साल मनाएगा।
शनिवार को आयोजित हुए महामृत्युंजय यज्ञ में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) की चीफ पैटर्न सत्या भल्ला, एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-14 की एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर दीपिका भल्ला, एमआरआईएस चार्मवुड की एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर निशा भल्ला, मानव रचना सोसायटी के ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव, व सभी विभागों के डीन डॉयरेक्टर मौजूद रहे।



Related posts

समाजसेवी रामदत्त शर्मा व युधिष्ठिर शर्मा ने बुजुर्गो व नेत्रहीनों को कम्बल बांटे

Metro Plus

31 जनवरी तक सभी लंबित म्यूटेशन पूरे करें अधिकारी: डीसी आयुष सिन्हा

Metro Plus

अमन गोयल ने सैक्टर-8 स्थित माधव पार्क के नवीनीकरण का किया शुभारंभ

Metro Plus