Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वाईएमसीए के कुलपति डॉ० दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय कैलेंडर का विमोचन किया।

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 दिसंबर:
वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलपति डॉ० दिनेश कुमार ने आज अपने कार्यालय में वर्ष 2016 के विश्वविद्यालय कैलेंडर का विमोचन किया।
कैलेंडर में विश्वविद्यालय की गतिविधियों तथा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है और इन कार्यक्रमों से संबंधित प्रतीक चिन्हों को दर्शाया गया है।
इस अवसर पर कुलपति ने सभी फैकल्टी सदस्यों तथा कर्मचारियों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी तथा आशा जताई कि नववर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आये।
अपने संदेश में कुलपति ने फैकल्टी सदस्यों तथा कर्मचारियों को अपने वाले वर्ष में और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करने तथा वाईएमसीए विश्वविद्यालय को देश का श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।


Related posts

भाजपा विधायक सीमा त्रिखा की हार्डवेयर कॉलोनी में हुई डील को जानना चाहती है जनता: जगदीश भाटिया

Metro Plus

जिला मजिस्ट्रेट ने फरीदाबाद में लगाई धारा 144! जानें क्यों?

Metro Plus

विद्यासागर स्कूल द्वारा 24-24 विद्यार्थियों को लाखों की स्कॉलरशिप देना गौरव की बात: मुक्ता अग्रवाल

Metro Plus