Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर के एक युवक ने ट्वीट पर की CM से बात, CM ने कहा समाधान जल्द

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 9 जनवरी:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ऑन लाईन लोगों की समस्या सुनने वाली पहल उस वक्त फरीदाबाद के एक युवक के लिये सार्थक साबित हुई जब उसने ट्वीटर पर सीधे सीएम से बात करते हुए नहरपार के गांव बडौली के लिये बाईपास से जाने वाली बर्षो से बदहाल सडक की समस्या सुना डाली, सीएम ने भी जबाब देते हुए कहा कि वो जल्द ही इस समस्या के बारे में संज्ञान लेेंगे।
दिल्ली पलवल बाईपास के रास्ते से बडौली को जाने वाली बदहाल सडक का मुद्दा अब हरियाणा के मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है, जिसकी समस्या पिछले कई सालों से ज्यों कि त्यों बनी हुई थी जिसके लिये लोगों ने प्रत्येक अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट लिये मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इतना ही नहीं सीएम बिंडो खुलने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। आखिर कार ओल्ड फरीदाबाद में रहने वाले रंजीत सिंह युवक ने सीएम द्वारा चलाई ऑनलाईन समस्या सुनने वाली मुहिम का साहरा लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर डाला, जिसका जबाब भी युवक को संतोष जनक मिला।


Related posts

सूरजकुंड मेले की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री परोस गए नई बोतल में पुरानी शराब

Metro Plus

मंत्री और डिपोधारकों के भ्रष्टाचार की करेंगे जिला उपायुक्त से शिकायत: सुमित गौड़

Metro Plus

सरकार द्वारा बिजली बचाने के लिए कम बिजली की खपत करने वाले एसी बेचने की योजना

Metro Plus