नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 जनवरी: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चल रहे सात दिवसीय स्वयं सेविकाओ के शिविर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर छात्राओं को पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और एनजीएफ रेडियों की सामाजिक संयोजिका अल्पना मित्तल ने नेत्रदान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर नेत्रदान सम्बन्धित एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी और साथ ही साथ नेत्रदान सम्बन्धित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाद में विजेता छात्राओं को पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल एनजीएफ रेडियों की सामाजिक संयोजिका अल्पना मित्तल और शिविर संयोजिका डॉ० सोनिया भारद्धाज नें पुरुस्कार वितरित किए। शिविर में उपस्थित सभी स्वयं सेविकाओ ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का प्रण लिया और रक्तदान एवं नेत्रदान की इस मुहिम जुडने के लिए शपथपत्र भी भरा। साथ ही छात्राओं को जानकारी दी गयी कि पलवल डोनर्स क्लब जल्दी ही शिविर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओÓ अभियान के अन्तर्गत नेत्रदान और रक्तदान विषयों पर पोस्टर और लोगो बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन करेगा। अंत में शिविर संयोजिका डॉ० सोनिया भारद्धाज ने अतिथियों का धन्यवाद किया।