Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दयानंद वूमैन कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का उत्सव

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 जनवरी: केएल मेहता दयानंद वूमैन कॉलेज में लोहड़ी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में परीक्षा होने के बावजूद भी छात्राओं ने लोहड़ी जलाकर लोहड़ी के गीत गाए और डांस कर लोहड़ी का आनंद उठाया। कॉलेज की प्रधानाचार्य वन्दना मोहला ने कॉलेज की छात्राओं को लोहड़ी की महत्ता बताते हुए उन्हें लोहड़ी की मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य वन्दना मोहला ने कहा कि लोहड़ी संस्कृति और उल्लास का पर्व है। जो हमें समाज में एकता,सद्भावना और आपसी भाईचारा बनाये रखने की प्रेरणा देते हैं। लोहड़ी का त्यौहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को और मजबूत करने में सहायक हैं। यह पावन अवसर हमें मानवता व प्रेम-प्यार की शिक्षा देता है और हमें गरीब व जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश हैं और विभिन्न त्यौहारों को हम मिलजुल कर मनाते हैं। त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और त्यौहारों से हमें नई प्रेरणा का संचार होता हैं। भारत देश में रहन-सहन, खान-पान, भाषा आदि के विभिन्नता होते हुए भी एकता हैं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार देश व प्रदेश के लोगों के लिए खुशियां, तरक्की आपसी प्यार व एकता लेकर आए यही उनकी कामना है।

Principal Vandana Mohla

जानिए लोहड़ी की महत्ता:-
लोहड़ी का पर्व एक मुस्लिम राजपूत योद्धा दुल्ला भट्टी कि याद में पुरे पंजाब और उत्तर भारत में मनाया जाता है। लोहड़ी की शुरुआत के बारे में मान्यता है कि यह राजपूत शासक दुल्ला भट्टी द्वारा गरीब कन्याओं सुन्दरी और मुंदरी की शादी करवाने के कारण शुरू हुआ है। दरअसल दुल्ला भट्टी पंजाबी आन का प्रतीक है। पंजाब विदेशी आक्रमणों का सामना करने वाला पहला प्रान्त था। ऐसे में विदेशी आक्रमणकारियों से यहां के लोगों का टकराव चलता था।
दुल्ला भट्टी का परिवार मुगलों का विरोधी था। वे मुगलों को लगान नहीं देते थे। मुगल बादशाह हुमायूं ने दुल्ला के दादा सांदल भट्टी और पिता फरीद खान भट्टी का वध करवा दिया। दुल्ला इसका बदला लेने के लिए मुगलों से संघर्ष करता रहा। मुगलों की नजर में वह डाकू था लेकिन वह गरीबों का हितेषी था। मुगल सरदार आम जनता पर अत्याचार करते थे और दुल्ला आम जनता को अत्याचार से बचाता था। दुल्ला भट्टी मुग़ल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था। उस समय पंजाब में स्थान स्थान पर हिन्दू लड़कियों को यौन गुलामी के लिए बल पूर्वक मुस्लिम अमीर लोगों को बेचा जाता था।
दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी भी हिन्दू लडको से करवाई और उनकी शादी कि सभी व्यवस्था भी करवाई। सुंदर दास नामक गरीब किसान भी मुगल सरदारों के अत्याचार से त्रस्त था। उसकी दो पुत्रियां थी सुन्दरी और मुंदरी। गांव का नम्बरदार इन लडकियों पर आंख रखे हुए था और सुंदर दास को मजबूर कर रहा था कि वह इनकी शादी उसके साथ कर दे।
सुंदर दास ने अपनी समस्या दुल्ला भट्टी को बताई। दुल्ला भट्टी ने इन लडकियों को अपनी पुत्री मानते हुए नम्बरदार को गांव में जाकर ललकारा। उसके खेत जला दिए और लड़कियों की शादी वहीं कर दी जहां सुंदर दास चाहता था। इसी के प्रतीक रुप में रात को आग जलाकर लोहड़ी मनाई जाती है।
दुल्ले ने खुद ही उन दोनों का कन्यादान किया। कहते हैं दुल्ले ने शगुन के रूप में उनको शक्कर दी थी। इसी कथा की हमायत करता लोहड़ी का यह गीत है, जिसे लोहड़ी के दिन गाया जाता है:
सुंदर मुंदरिए-हो तेरा कौन विचारा-हो
दुल्ला भट्टी वाला-हो
दुल्ले ने धी ब्याही-हो
सेर शक्कर पाई-हो
कुडी दे बोझे पाई-हो
कुड़ी दा लाल पटाका-हो
कुड़ी दा शालू पाटा-हो
शालू कौन समेटे-हो
चाचा गाली देसे-हो
चाचे चूरी कुट्टी-हो
जिमींदारां लुट्टी-हो
जिमींदारा सदाए-हो
गिन-गिन पोले लाए-हो
इक पोला घिस गया जिमींदार वोट्टी लै के नस्स गया-हो!

दुल्ला भट्टी मुगलों कि धार्मिक नीतियों का घोर विरोधी था। वह सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष था। उसके पूर्वज संदल बार रावलपिंडी के शासक थे जो अब पकिस्तान में स्थित हैं। वह सभी पंजाबियों का नायक था। आज भी पंजाब (पाकिस्तान) में बड़ी आबादी भाटी राजपूतों की है जो वहां के सबसे बड़ें जमीदार हैं।
लोहड़ी दी लख लख बधाईयां


Related posts

क्या 30 अक्टूबर तक फरीदाबाद हो जाएंगा गंदगी से मुक्त जानें! कैसे?

Metro Plus

दिल्ली पब्लिक स्कूल में ओपन डिस्ट्रिक चैस टूर्नामेंट का आयोजन

Metro Plus

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में सा-रे-गा-मा की विजेता रिंकू कालिया ने बिखेरी स्वर लहरियां, गजल गीतों से संध्या हुई संगीतमय

Metro Plus