Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल

प्रीति सेंगर
फरीदाबाद: 15 जनवरी: आगामी जिलास्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले रंगारंग एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन एवं प्रारम्भिक पूर्वाभ्यास की कड़ी में उपायुक्त चन्द्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार स्थानीय सैक्टर-29 स्थित होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करवाई गई। इस मौके पर नगराधीश गौरव अन्तिल, एसडीएम महाबीर प्रसाद तथा स्कूल के निदेशक साकेत भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार इस स्कूल के बच्चों द्वारा मनोहारी गीत-‘नाचो गाओ नाचो-धूम मचाओ नाचो-आया मंगल त्यौहार-ले के खुशियां अपारÓ के शब्दों पर आधारित भव्य नृत्य का कार्यक्रम तैयार किया जाना है। स्कूल के संगीत एवं नृत्य अघ्यापक खुशहाल ने उपायुक्त तथा अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इस नृत्य कार्यक्रम की जम कर रिहर्सल करवाई। इसमें स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि गणतन्त्र दिवस हमारे देश का एक बड़ा पर्व है जिसके आयोजन से हमारी सशक्त एवं अनुकरणीय प्रजातांत्रिक प्रणाली का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। हमारे जिलास्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भी अनूठे, रंगारंग व देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत लगभग आधा दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने हैं। श्री चन्द्रशेखर ने जिला के सम्बन्धित अधिकारियों, स्कूल प्रबन्धन, प्रशिक्षकगण व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पूरी लगन व मेहनत से इस नृत्य कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनीश चौधरी, स्कूल के प्राचार्य दीपक राय व डा. रूद्र दत्त शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।DSC07609



Related posts

जानिए, रविवार को कहां-कहां लोगों का किया जाएगा कोरोना से बचाव के लिए वैक्शीनेशन?

Metro Plus

DLF Industries एसोसिएशन व NSIC के बीच टैक्रोलोजी सैन्टर बनाने को लेकर हुए MOU पर हस्ताक्षर

Metro Plus

लाल डोरा/आबादी वाली प्रोपर्टी के कागजातों का सेल्फ सर्टिफिकेशन से क्या है फायदे?

Metro Plus