मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने एफ एमएस फाउंडर छात्रवृति प्रदान की
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 जनवरी: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में खेल प्रोत्साहन दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित की गई हरियाणा सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एचएस मलिक ने समारोह की अध्यक्षता की। रिटायर्ड आईएएस जेपीएस सांगवान, एफ.एमएस मैनेजिंग कमेटी के मैंबर जेपी मल्होत्रा, एफ.एमएस मैनेजिंग कमेटी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एके मलिक, प्रसिद्ध उद्योगपति व एफ.एमएस मैनेजिंग कमेटी के मैंबर एसआर तिवेतिया, एफ.एमएस सैक्टर-48 की पूर्व प्रधानाचार्या राज मलिक, बीसीआईएल की मैनेजर श्रेया मलिक भी सम्माननीय अतिथियों के रुप में उपस्थित थे।
विद्यालय के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने सभी सम्माननीय अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने ध्वजारोहण के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों द्वारा परेड़ की प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने सलामी दी। स्वागत नृत्य के उपरांत विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा अपनी शारीरिक सामथ्र्य, शक्ति व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर और मिडिल विग के बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके वातावरण को रोमांचक बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ रहे बच्चों को एफ एमएस फाउंडर छात्रवृति प्रदान की तथा विजयी रहे बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। ग्रैंड फिनेले के द्वारा विद्यार्थियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के डॉयरेक्टर उंमग मलिक ने सभी सम्माननीय अतिथियो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर समारोह की शोभा बढ़ाई। अंत में राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।