Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जरूरतमंद पंजाबी परिवार के बच्चों को रोजगार से जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा: आरके चिलाना

पंजाबी एलायंस फरीदाबाद का गठन हुआ
पंजाबी समुदाय को एकजुट करना हमारा उद्देश्य: आरएस गांधी
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 जनवरी: शहर में कार्यरत सभी पंजाबी संगठनों के सहयोग से फरीदाबाद में पंजाबी एलायंस का गठन किया गया है। पंजाबी एलायंस का उद्देश्य जरूरतमंद पंजाबी परिवार के बच्चों को रोजगार से जोडऩे के साथ-साथ उनका हर संभव सहयोग करना है। पंजाबी एलायंस फरीदाबाद का गठन बुधवार को गोल्डन गेलैक्सी होटल में आयोजित एक बैठक में किया गया। एलायंस के सूत्रधार शहर के जाने माने उद्यमी आरएस गांधी, अजय जुनेजा एवं आरके चिलाना थे। इस बैठक में पंजाबी समुदाय के ज्यादातर गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए आरएस गांधी ने कहा कि फरीदाबाद में जितने भी पंजाबी संगठन कार्यरत हैं, उनके पदाधिकारी पंजाबी एलायंस के सदस्य होंगे। वह सभी को यह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि पंजाबी एलायंस गैर-राजनैतिक होगा और इसका कार्यक्षेत्र जिला फरीदाबाद तक सीमित होगा। इन्होंने कहा कि सभी पंजाबी संगठन अपना कार्य करते रहेंगे।
श्री गांधी ने कहा कि एलायंस की इस पहली बैठक में सभी लोगों की राय ली गई है। इसके पश्चात दूसरी बैठक में पंजाबी एलायंस फरीदाबाद का बायलॉज, 51 सदस्यों की गवर्निंग कमेटी बनाई जाएगी और एक वर्किंग कमेटी का गठन भी किया जाएगा।
बैठक को संबोधित अजय जुनेजा ने कहा कि शहर में करीब 4 से 5 लाख पंजाबी परिवार रहते हैं, इनमें से अनेक जरूरतमंद पंजाबी परिवार भी हैं, जिनकी जरूरतों की ओर किसी का ध्यान नहीं होता। वह लोग असहाय होकर समाज में उपेक्षित रहते हैं। पंजाबी एलायंस का भरपूर प्रयास होगा कि वह पंजाबी समुदाय के उपेक्षित तबका सहयोग करें और पंजाबी एकजुटता और एकता पर ध्यान देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए आरके चिलाना ने कहा कि पंजाबी परिवारों के लिए एलायंस परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन तो किया ही जाएगा, साथ ही जरूरतमंद पंजाबी परिवार के बच्चों को रोजगार से जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीआर में पंजाबी समुदाय के जो लोग निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन है या वह बड़े कंपनियों के मालिक हैं, उनसे मिलकर प्रथम वर्ष में 500 पंजाबी लड़के व लड़कियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्कील डवलेपमेंट सेंटर के अंतर्गत पंजाबी युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा, ताकि उन्हें हरियाणा सरकार में नौकरी दिलवाई जा सके। पंजाबी एलायंस फरीदाबाद की एक वेबसाईट बनाकर उसके माध्यम से भी युवाओं का बॉयोडाटा लिया जाएगा।
श्री चिलाना ने यह भी बताया कि पंजाबी डॉक्टरों की टीम के जरिए जहां पंजाबी परिवारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, वहीं पंजाबी समुदाय के वकीलों को साथ लेकर जरूरतमंद पंजाबी परिवारों को कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पंजाबी एलायंस अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक वर्ष मैगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें हजारों पंजाबी रक्तदान करेंगे। नेत्र एवं अंगदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य करना भी उनकी जिम्मेदारी में शामिल होगा। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाबी समुदाय के साथ किसी भी प्रकार ज्यादती सहन नहीं की जाएगी।
एलायंस के वरिष्ठ सदस्य बीआर भाटिया ने कहा कि पंजाबी परिवारों के जो बच्चे आईएएस व आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं, यदि उन्हें आवश्यकता है तो उनकी कोचिंग का पूरा खर्च उठाने के लिए वह तैयार हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से टीडी जटवानी, सुनील गुलाटी, टीसी धवन, अश्विनी शर्मा, पूरण कथूरिया, एसके सचदेवा, जेपी मल्होत्रा, सतीश परनामी, नवीन चौधरी, विरेंद्र चक्रवर्ती, डॉ० एनके शर्मा, श्याम सुंदर कपूर, सत्यजीत बेदी, गुरनाम सिंह, नवीन धमीजा एवं संजय कपूर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और पंजाबी एलायंस के गठन को अपनी सहमति दी एवं पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आरएस गांधी ने बताया कि इस बैठक में जो लोग अपनी व्यस्तता के कारण नहीं आ पाए, वह जल्दी ही आयोजित होने वाली बड़ी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में आए हुए सभी पंजाबी भाईयों का गौल्डन गेलैक्सी के डॉयरेक्टर सुरेंद्र कपूर ने धन्यवाद करते हुए अपनी ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया।


Related posts

MCF के NH-1D पार्क का मुद्दा गर्माया, दीवाली बाद फूट सकता है सीलिंग/कब्जे का बम?

Metro Plus

CPS सीमा त्रिखा जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति झज्जर की अध्यक्ष

Metro Plus

परमजीत चावला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

Metro Plus