Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नवनिर्वाचित जिला पार्षदों को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दी बधाई

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 29 जनवरी: पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के अन्तर्गत नवनिर्वाचित जिला परिषद के पार्षदों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से आज यहां सैक्टर-28 स्थित उनके कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर उनसे आर्शीवाद लिया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने सभी पार्षदों का हार्दिक स्वागत करते हुए मिठाई खिला कर उनका मुंह मीठा कराया और उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी।
कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि क्षेत्र एवं उनके सम्बन्धित वार्डों के विकास में कोई कमी नही रहने दी जाएगी और उन सभी को साथ लेकर एक समान रूप से विकास करवाया जाएगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल एक पारदर्शी सोच को रखने वाले मुखिया हैं और यह उन्हीं की सोच का परिणाम है कि आज सभी गांवों मेंं पढ़े-लिखे उम्मीदवारों ने विजयी होकर जनता के लिए पंचायती राज रूपी शिक्षित सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम से जहां एक ओर भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग सकेगा वहीं दूसरी ओर युवा एवं मेहनतकश लोग गांवों का प्रतिनिधित्व करके विकास को नई दिशा देने में कामयाब होंगे।
कृष्णपाल गुर्जर ने आए हुए सभी नवनिर्वाचित जिला पार्षदों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि पूरे क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के एक समान रूप से ही सभी प्रकार की मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को सरकार की तरफ से पूरा करवाया जाएगा क्योंकि भाजपा की सोच सबका साथ सबका विकास से ही जुड़ी हुई है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी, उत्कर्ष चौधरी, भाजपा नेता कौशल बाठला, अनिल नागर, शीशपाल पहलवान, नरेन्द्र बिधूड़ी, मदन पुजारा, अमरपाल नागर, अनिल बोकन, ओमप्रकाश रक्षवाल, संदीप चपराना, अजय बैसला, अमित मिश्रा तथा देवा भाटी सहित कई अन्य भाजपा नेता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Related posts

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को मजबूत बनाने के लिए वोट जरूर बनवाएं: यशपाल

Metro Plus

शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए देखो क्या रणनीति बनाई गई।

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, आजादी दिलाने में पंजाबी समाज ने निभाई है अपनी अह्म भूमिका

Metro Plus