युक्ति मिस कोलम्बियन तथा ऋषभ सूद मिस्टर कोलम्बियन के खिताब से नवाजे गए
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 फरवरी: सैक्टर-16 के ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के भव्य प्रांगण में 12वीं कक्षा का विदाई समारोह बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में अतिथियों के तौर पर विद्यालय के मैनेजिंग डॉयरेक्टर सुरेश चंद्र, श्रीमती उषा श्योराण, श्रुति पटेल श्योराण, असिस्टेंट एडवोकेट जनरल अजय शर्मा, स्वामी दयाल खन्ना, रोटेरियन नरेश वर्मा, एचपीएससी प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई तथा पत्रकार नवीन धमीजा आदि ने शिरकत की।
विदाई समारोह का आरंभ से हवन किया गया तथा मधुर वाणी में ईश वंदना हुई। तत्पश्चात् स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वपरिचय देते हुए अपनी प्रस्तुतिकरण किया गया। इन्हीं विद्यार्थियों में से मिस्टर तथा मिस कोलम्बियन का चयन किया गया। मिस्टर कोलम्बियन का खिताब ऋषभ सूद तथा मिस कोलम्बियन का ताज युक्ति को पहनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा मधुर गीत तथा रोचक नाटक प्रस्तुत किया गया।
समारोह में स्कूल के अध्यापकों द्वारा क्लॉस तथा पीटीएम को लेकर छात्रों की सोच को लेकर प्रस्तुत किया गया नाटक काफी सराहनीय था जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
विद्यालय के निर्देशक सुरेश चंद्र तथा एचपीएससी प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई ने बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की एडमिशन काउंसलर श्रीमती प्रियंका सूद ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को शुभाशीष तथा शुभकामनाएं प्रदान की गई।