Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ओजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी है: सीमा त्रिखा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 8 फरवरी: मुख्यमंत्री हरियाणा के कुशल नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के विकास के लिए अनूठी विकास योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन विकास योजनाओं के विस्तार से आज महिला, युवा सहित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में जहां एक ओर इजाफा हुआ है। वहीं उन्हें उनके अधिकार भी प्राप्त हुए है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सैक्टर-21ए स्थित सीनियर सिटीजन क्लब एवं हैल्थ केयर सैन्टर के बीते दिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कर कमलों द्वारा किए शिलान्यास के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए आमजन को सम्बोधित करते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ओजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी है। जिनकी विकास के लिए दूरदृष्टि के लिए हरियाणा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों बुलंदियों की ऊंचाई छू रहा है। सीमा त्रिखा ने उपरोक्त विकास कार्य के शिलान्यास कराए जाने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की विकासत्माक सोच के चलते फरीदाबाद सहित संबंधी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कार्य प्रगति पर है। सीमा त्रिखा ने कहा कि 21ए सीनियर सिटीजन क्लब एवं हैल्थ केयर सैन्टर के बनने से स्थानीय क्षेत्र वासियों की वर्षों पुरानी लम्बित मांग पूरी हुई है। जिस पर लगभग एक करोड़ 22 लाख रूपए की लागत आने का अनुमान है। जिसके अंतर्गत एक रीडिंग रूम, एक डिस्पेंसरी, एक रेस्ट रूम, एक कार्यालय, स्टोर सहित मूलभूत सुविधाएं देने का प्रावधान है। जो अपने पूर्व निर्धारित समय अवधि में बनकर तैयार हो जाएगें। जिसके बन जाने से स्थानीय क्षेत्र वासी सहित बुजुर्गों को विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जो रहे विकास कार्य अपनी पूर्व निर्धारित समय अवधि में जनआकांक्षाओं के अनुरूप बनकर पूरे हो जाएगें।
इस दौरान सीमा त्रिखा ने सैक्टर-21 इंदिरा एनक्लेव सेंट लूक कांवेट स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर अपना शुभ संदेश भी दिया। इस अवसर पर एसएस गोसाईं, डॉ० आलोक दीप, डॉ० आरके रमन, केजी अदलक्खा, आईपी लाऊल सहित अनेकों गणमांय व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

बड़ा टॉऊन पार्क और खेल स्टेडियम कहां बनाया जाएगा? देखें!

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने रेलवे की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात की

Metro Plus

दिनेश रघुवंशी के समधी Dr. B.S. Dahiya की प्रार्थना सभा रविवार, 17 दिसम्बर को

Metro Plus