Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रो० डॉ० संजय श्रीवास्तव को माननीय रिसर्च सहचार्य के लिए लाह्थी यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

प्रीति सेंगर/नेहा राघव
फरीदाबाद,18 फरवरी: संगठनात्मक व्यवहार में पीएचडी कर चुके मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो० डॉ० संजय श्रीवास्तव को माननीय रिसर्च सहचार्य के सम्मान से नवाजा गया है। फिनलैंड स्थित लाह्थी यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाईड साइंसिज के द्वारा डॉ० संजय श्रीवास्तव को इस गौरव से नवाजा गया है। मैनेजमेंट गुरु के नाम से जाने जाने वाले डॉ० संजय श्रीवास्तव को यह सम्मान फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला के द्वारा दिया गया। फिनलैंड के प्रधानमंत्री भारत में आयोजित किए गए मेक इन इंडिया वीक के मौके पर पहुंचे इस दौरे के दौरान डॉ० संजय श्रीवास्तव को इस सम्मान से नवाजा गया। इस गौरव ने डॉ० संजय श्रीवास्तव को एशिया का पहला व्यक्ति बना दिया है। जिन्होंने इस तरह का गौरव प्राप्त किया है।
डॉ० संजय श्रीवास्तव एलएएमके-यूएएस तीसरे माननीय रिसर्च सहचार्य बने हैं। इससे पहले इस सम्मान से यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के प्रो० एलन बैरल व द आरटिक यूनिवर्सिटी ऑफ नॉरवे के प्रो० लिने फोस को नवाजा गया था।
अपने लिखित संचार में एलएएमके-यूएएस के प्रेसिडेंट डॉ० आउटी कैलिओइनैन ने कहा है कि यह सम्मान लाह्थी और मानव रचना यूनिवर्सिटी के संबंधों को और मजबूत करेगा और शिक्षा के स्तर में नई बदलाव व ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि डॉ० संजय श्रीवास्तव इस सम्मान के साथ अब लाह्थी का इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे व शैक्षिणक गुणवत्ता व रिसर्च में विकास के लिए कार्य करेंगे।
लाह्थी यूएएस एमआरयू के नॉलेज पॉर्टनरों में शामिल है। लाह्थी के साथ एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू के तहत इंडस्ट्री और शिक्षा के बीच सही तालमेल स्थापित करने के लिए कई एक्सचेंज प्रोग्राम बनाए गए हैं और समय-समय पर स्टूडेंट्स व फैकल्टी लाह्थी में जाकर स्किल डिवेलपमेंट की ट्रेनिंग लेते हैं। यहीं नहीं मानव रचना में भी स्किल डिवेलपमेंट के लिए अलग-अलग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। यह प्रोग्राम एमआरयू व लाह्थी के बीच साइन हुए एमओयू का नतीजा है।
यह सम्मान हासिल कर प्रो० डॉ० संजय श्रीवास्तव बहुत खुश हैं और वह इसके लिए सामरिक जूरी का धन्यवाद अर्पण करतें हैं कि उनको इस टीम का हिस्सा बनने के काबिल समझा गया है और उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि वह अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।

IMAG1367

IMAG1367


Related posts

MCF के NH-1D पार्क का मुद्दा गर्माया, दीवाली बाद फूट सकता है सीलिंग/कब्जे का बम?

Metro Plus

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल द्वारा बाल दिवस समारोह का आयोजन

Metro Plus