नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 17 मार्च: दो दिन पहले 14 मार्च की रत को 14.03.16 को कोतवाली थाना के एरिया मे मणपुरम फाईनेन्स प्राईवेट लिमिटेड मे शाम को करीब पाॅंच बजे 5 व 6 हथियार बंद युवको ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना मे बदमाशो ने मणपुरम गोल्ड लोन के दफतर मे मौजूद कर्मचारियो को हथियार के बल पर बंधक बनाकर कम्पनी की तिजोरी खुलवाकर करीब 17 किलो सोने के आभूषण व करीब 4.50 लाख रूपऐ नकद लूटकर बैगो मे भर कर फरार हो गए। और कर्मचारियो को जाते हुए तिजोरी वाले कमरे मे ही बंद कर गए। वारदात की संवेदना को देखते हुए वारदात के बाद पुलिस आयुक्त श्री हनीफ कुरैषी पुलिस कमिष्नर स्वंय मौके पर गए व वारदात की गंम्भीरता को देखते हुए क्राईम ब्रान्च को इस वारदात को सुलझाने की जिम्मेवारी दी। जिसपर डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर सिहं और ए.सी.पी. क्राईम राजेष फौगाट ने सभी क्राईम ब्रान्च की मीटींग लेकर टीमे गठित करके अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। सभी क्राईम ब्रान्च टीमे व साईबर सैल वारदात को सुलझाने मे लग गए। मुखबर से सूचना मिली कि इस तरह की वारदात को पहले नोएडा व गाजियाबाद मे भी अंजाम देने की कौशिश की गई है। वहॅां पर भी इस तरह की वारदात बारे मुकदमे दर्ज है। इस वारदात को करने वाले बदमाशो के ठिकाने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, कुरूक्षेत्र व पटना बिहार मे होने की संभावना है। इन सभी जगहो पर अलग अलग टीमे मुजरिमो की तलाश मे भेजी गई। दिनांक 16.03.16 को मुखबर ने क्राईम बान्च को सूचना दी कि इस वारदात मे शामिल कुछ अपराधी कुरूक्षेत्र के आस पास के रहने वाले है। जो क्राईम ब्रान्च ने सादे कपडो मे वहां घेराबन्दी करके कई घन्टो की मसक्कत के बाद दो अपराधी राजीव उर्फ राज पुत्र धनराज निवासी गांव सुरजपुर गे्रटर नोयडा व सिकन्दर उर्फ गंजा पुत्र अमर सिहं निवासी गांव अमीन कुरूक्षेत्र को गांव अमीन कुरूक्षेत्र से गिरफतार करके लूटा हुआ माल 16 किलोग्राम सोना बैग सहित ओर 3 लाख कैष नकदी बरामद की गई है। आरोपीयों ने पूछताछ पर बताया कि इस वारदात मे हम 6 साथीयो ने मिलकर अंजाम दिया है।
1. राजीव उर्फ राज पुत्र धनराज निवासी गांव सुरजपुर गे्रटर नोयडा यू.पी.।
2. सिकन्दर उर्फ गंजा पुत्र अमर सिहं निवासी गांव अमीन कुरूक्षेत्र।
3. आनन्द पुत्र रघुबीर निवासी गांव चनमा जिला कैथल।
4. आषिष पुत्र भीम निवासी गांव कंदु नवादा जिला कासन यू.पी.।
5. राहुल निवासी अमीन कुरूक्षेत्र।
6. छोटू
हम सभी ने इससे पहले भी साथ मिलकर दिनांक 10.03.16 को मणपुरम फाईनेन्स प्राईवेट लिमिटेड गाजियाबाद व 02.03.16 को मणपुरम फाईनेन्स प्राईवेट लिमिटेड नोएडा मे भी इसी प्रकार की डकैती डालने की कौशिश की थी। हमारे गिरोह के मुखिया राजीव उर्फ राज निवासी बिहार की योजना के तहत दिनांक 12.03.16 को हमने फरीदाबाद मे इस डकैती को अंजाम देने के लिए पहले रैकी करी व उसके बाद योजनाबध्द तरीके से हमने डी.जे वाले विजय पुत्र सुन्दरलाल जाति जाटव निवासी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद को 14.03.16 के लिए बुक किया ताकि घटना के वक्त किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इस प्रकार हमने अपनी योजनानुसार मणपुरम फाईनेन्स प्राईवेट लिमिटेड मे डकैती डाली थी। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर फरार बाकी दो आरोपीयों की तलाश जारी है।