Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आरके चिलाना लायन इंटरनेशनल प्रैसीडेंट मैडल से सम्मानित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,18 अप्रैल (नवीन गुप्ता): लायन आरके चिलाना को समाजसेवा में किये गये कार्यो व बेहतर लीडरशिप के लिए इंटरनेशनल प्रैसीडेंट मैडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक गर्वनर लायन जेसी वर्मा ने अपने वर्ष का लेखा-जोखा व सर्विस प्रोजेक्टस की रिपोर्ट पेश किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायन अशोक मेहता पूर्व इंटरनेशनल प्रैसीडेंट एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लायन राजू मनवानी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर मौजूद थे। इस अवसर पर एप्रीसिएट सर्टिफिकेटस से लायन विजय बुद्धिराजा, लायन बीएम शर्मा, लायन एनके गुप्ता, लायन सचिन भारद्वाज, लायन राजेन्द्र कालरा, लायन आरके बंसल, लायन जेपी गुप्ता, लायन टीएस बेदी, लायन अनिल अरोड़ा व लायन आरके चिलाना को सम्मानित किया गया।
इसी तरह इंटरनेशनल पिन लगा कर लायन आरपी ओझा, लायन केएस मजीठिया, लायन संदीप कुमार, लायन राजन भाटिया, लायन आईएस कटारिया, लायन मुकेश अरोड़ा, लायन नरेन्द्र यादव, लायन योगेश गुप्ता, लायन आरके जग्गी, लायन देवेन्द्र गोयल, लायन राजेेश गुप्ता, लायन आरडी शर्मा, लायन सतीश परनामी, लायन मुकेश शर्मा, लायन आरपी हंस, लायन बंशीधर मखीजा, लायन एसपी अग्हिोत्री, लायन सुनीता बंसल को सम्मानित किया गया। इसी तरह वर्ष 2016-17 का विधिवत रूप से लायन जेएल माहेश्वरी पूर्व जनपथ अध्यक्ष की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष के लिए लायन विजय बुद्धिराजा, प्रथम उपजनपद अध्यक्ष लायन बीएम शर्मा एवं द्वितीय उपजनपद अध्यक्ष के रूप में लायन तेजपाल सिंह खिल्लन को चुना गया है। लायन वीएस कुकरेजा पूर्व जनपद अध्यक्ष को लायनस डिस्ट्रिक 321-ए1 के सभी लायन ने सर्वसम्मिति से इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के लिए एन्ड्रोसमेंट दी। लायन विजय बुद्धिराजा जनपद अध्यक्ष 2016-17 ने अपनी केबिनेट ने कुछ पदों की घोषणा की। जिसमें लायन विजय गुप्ता को केबिनेट सैक्रेटरी, लायन संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, लायन एसके गोयल सैक्रेटरी हरियाणा, लायन आरके जग्गी व लायन टीएस बेदी को डिस्ट्रिक पीआरओ डायरी, लायन जेपी गुप्ता को जिला चीफ कोर्डिनेटर, लायन आर पद ओझा को कोर्डिनेटर, लायन एमएल अरोड़ा पीएमसी चीफ, लायन अरूणा मेहता को चीफ आडिटैर एलमैनेक, लायन पूजा अग्रवाल को चीफ मोनोरेटिंग कमेटी को जिम्मेवारी सौंपी गयी। इसी तरह लायन महेश बांगा, लायन आईसी गोयल, लायन कृष्ण गौतम को रिजन चेयरपर्सन चुना गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली व हरियाणा के 400 से अधिक लायन लीडर्स ने हिस्सा लिया। आरके चिलाना ने कहा कि वह लायन जेसी वर्मा डिस्ट्रिक गर्वनर का आभार व्यक्त करते है कि जिन्होंने फरीदाबाद के लायन लीडरर्स को उनके द्वारा किये गये समाजहित के कार्यो के लिए सम्मानित किया।

12986918_612945982195616_5213210626548667027_n

IMG_0410

 

 

 

 


Related posts

Blue Angels Global School में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Metro Plus

सांगवान पर देशद्रोही का केस दर्ज करवाया जाएगा: आज़ाद

Metro Plus