Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गरीबों को उजाडऩे के विरोध में सड़कों पर उतरे विकास चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता

विरोध मार्च निकालकर सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अप्रैल (नवीन गुप्ता): मेट्रो रेल विभाग द्वारा सेक्टर-20बी स्थित कृष्णा कालोनी में मकान व झुग्गियों को उजाडऩे के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग से विशाल विरोध प्रदर्शन आरंभ करते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय तक कूच किया और वहां भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट गौरव आंतिल के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहूजा, बलजीत कौशिक, ओमपाल टोंगर मुख्य रुप से उपस्थित थे।
ज्ञापन देने से पूर्व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता विकास चौधरी व पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने संयुक्त रुप से कहा कि गरीब हितैषी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार आज गरीबों को उजाडऩे पर तुली है। उन्होंने कहा कि कृष्णा कालोनी में पिछले 45 वर्षाे से हजारों परिवार जीवनयापन कर रहे है और बाकायदा जिला प्रशासन ने उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं दे रखी है। प्रशासन स्थानीय लोगों से टैक्स भी वसूलता है, इसके बावजूद एकाएक उन परिवारों को उजाडऩे का तुगलकी फरमान जारी करना भाजपा का पूरी तरह से तानाशाही फैसला है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और गरीबों के हकों के लिए हर स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसी कालोनी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जहां साफ-सफाई तो आज तक नहीं करवा पाए लेकिन गरीबों के आशियानों की सफाई यहां से जरुर करा दी। विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ जल्द ही सभी कालोनियों के लोगों को एकत्रित करके एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार चौतरफा घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना व ज्ञानचंद आहुजा ने कहा कि अगर प्रशासन को किसी कारणवश इन स्लम बस्तियों के मकानों का हटाना भी पड़ता है तो इनके रहने के लिए फ्लैट आंवटित किये जाये या उनके रहने के वैकल्पिक जगह का प्रबंध किया जाये ताकि गरीब लोग सडकों पर न आ जाये और अपना व अपने बच्चों का लालन-पालन कर सके।
उन्होंने चेतावनी भरे स्वरों में कहा कि वे किसी कीमत पर गरीबों को उजाडने नही देंगे। यदि सरकार गरीबों की छत उजाडेगी तो वे सरकार की र्इंट से ईंट से बजा देंगे। कांग्रेसियों ने कहा कि ‘जहां झुग्गी वहीं मकान, जहां खोखा वहीं दुकानÓ के नारे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीबों को बसाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अनिल शर्मा, आर.बी. गौतम, तुलसी प्रधान, पूरन सिंह, कुमारी निशा, मनोज कुमार, महेंद्र बघेल, सुभाष चंद, डा. फारुखी, हरेलाल प्रधान, मौसिम मलिक, संतोष कौशिक, किशोर कुमार, ममता, आशा, सोना देवी, साबो देवी, बंसती देवी, नैना सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

13076553_1009468115805465_522515151271704247_n13061963_1009468135805463_4508595160519594207_n
13001177_1009468122472131_2036201280039436342_n 13015462_1009468335805443_336806844031387664_n


Related posts

Kundan Green Valley School के Manish ने पैरा World Cup-2019 में जीता Gold

Metro Plus

प्रोत्साहन ट्रस्ट ने हैल्थ चेकअप कैम्प में दी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां

Metro Plus

मदन पुजारा कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिवस पर गरीबों, मजदूर व जरूरमंदो को फल व कपड़े वितरित करेंगे

Metro Plus