Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना के फाऊंडर डॉ० ओपी भल्ला पर समर्पित शिक्षाप्रद म्यूजिक एलबल गुलमोहर लांच

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के बच्चों ने अपने स्वरों व आवाज से किया योगदान
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 2 मई (नवीन गुप्ता): शहर की शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले डॉ० ओपी भल्ला को इससे बेहतर श्रृद्धांजलि शायद ही किसी तरह से दी जा सकती थी। उनके भावुक विचारों के साथ शिक्षा का प्रचार करने के उद्देश्य को लेकर जाने-माने गायक, एंकर, समीक्षक व कलाकार पदमजीत सहरावत ने मानव रचना परिवार को शिक्षाप्रद म्यूजिक एलबम के रूप में डॉ० ओपी भल्ला का उद्देश्य व उनके सोच प्रस्तुत की है। फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला को समर्पित शिक्षाप्रद म्यूजिक एलबल गुलमोहर का लांच सोमवार को एमआरईआई कैंपस में किया गया। बॉलीवुड के नए पुराने गानों के समागम ने लॉच में पहुंचे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सीडी लॉन्च के मौके पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। पूरे उत्साह व जोश के साथ डॉ० ओपी भल्ला के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हुए सीडी का लॉन्च किया गया। परमजीत सहरावत के द्वारा बनाई गई इस सीडी के लॉन्च के मौके पर एमआरआईएस की गौरवी रिषिका व आरुषि को जुलाई में लॉन्च की जा रही एलबम में गाने के लिए चुना गया है।
म्यूजिक सीडी लॉन्च करते हुए एमआरईआई की मुख्य संरक्षका श्रीमति सत्या भल्ला ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि डॉ० ओपी भल्ला को इतनी सुंदर व अर्थपूर्ण सीडी समर्पित की गई है। उन्होंने एमआरआईएस के स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया और कहा कि स्टूडेंट्स ने इस सीडी में गाए गानों को पूरे भाव के साथ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम हमेशा डॉ० ओपी बल्ला के मार्गदर्शन में बढ़ते रहे हैं और आगे भी बढ़ते रहेंगे।
सभी का स्वागत करते हुए एमआरआईयू के वाईस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि डॉ० ओपी भल्ला की सोच थी कि बेहतर सोसायटी के निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान है। उनकी इस सोच के साथ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने दिल्ली एनसीआर के बेहतर शिक्षण संस्थान में अपनी खास जगह बनाई है।
हर शैली में अपनी गायन का लोहा मनवाचुके पदमजीत सहरावत बतौर गायक 1000 संगीत गोष्ठी व 400 लाइव शो कर चुके हैं। डॉ० ओपी भल्ला के साथ बिताए पलों को संजोते हुए इन्होंने डॉ० ओपी भल्ला को म्यूजित एलबम समर्पित की है।
इस मौके पर परमजीत सहरावत ने कहा कि यह म्यूजित एलबम हम सभी को यहीं संदेश देती है खुद पर गर्व करें, जितना है उतने में संतुष्ट न होकर ज्यादा पाने के लिए मेहनत करें, आपकी मेहनत आपसे कोई नहीं छीन सकता है। मानव रचना विकास का दूसरा नाम है और इस नाम को खड़ा करने वाली महान शख्सियत को यह एलबम समर्पित है।
म्यूजिक एलबम के लॉन्च पर एमआरईआई की मुख्य संरक्षका श्रीमति सत्या भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसीवाधवा, एमआरईआई के एमडी व एमआरयू के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरईआई के ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, एमआरयू के प्रो० वाइस चांसलर डॉ० वीके महना, एफईटी के डीन व एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ०एमके सोनी, एमआरईआई के स्पोर्टस डॉयरेक्टर सरकार तलवार, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रोफेसर आईके किलम आदि मौजूद रहे।


Related posts

शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों में साझेदारी की दरकार: विपुल गोयल

Metro Plus

हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 3.60 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई

Metro Plus

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का कार्य कब तक होगा पूरा? देखें!

Metro Plus