Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

RWA NH-5 M Block पार्क में लगाया मात्र पांच लीटर पानी से चलने वाला रंगीन फव्वारा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 मई (महेश गुप्ता): रेजि़डेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन एनएच-5 एम ब्लाक के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया कि आज एम ब्लाक के पार्क में एक विशाल रंगीन फव्वारा लगाया गया है जिसकी खासियत यह है कि यह फव्वारा मात्र 5 लीटर पानी से चलेगा। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि वासदेव अरोड़ा मौजूद थे तथा फव्वारे का उद्वघाटन प्रधान की माता जी ने किया। इस फव्वारे को खरबंदा परिवार ने अपने खर्चे पर लगवाया है। प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया पार्क मे बैठने के लिये करीब 18 बैंच भी ब्लाक के लोगों ने अपने खर्चे पर लगवाये हैं ।
प्रधान खरबंदा ने मात्र 3 माह की बनी एसोसिएशन ने पार्क में बैंच, घास, करीब 650 पौधे, बैडमिंटन ट्रैक, जोगिंग ट्रैक, पार्क की रंग-रंगाई और फव्वारा लगाये है। पार्क की देख-रेख के लिये ब्लाकवासियों ने अपने खर्चे से माली भी लगाया है तथा ब्लाक में सुरक्षा गेट भी लगवाये हैं और ब्लाक की रखवानी सुरक्षा गार्ड करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक निवासियों के सहयोग से अपने ब्लाक को शहर का सबसे सुन्दर ब्लाक बनायेगें।
इस मौके पर वासदेव अरोड़ा ने कहा कि बुलंद हौंसलों का उदाहरण एम ब्लाक की एसोसिएशन ने दिखाया है जो पार्क शहर का सबसे ज्यादा खंडहर पार्क होता था अब वही पार्क मात्र 3 माह में शहर के सुन्दर पार्को में एक है वह भी ब्लाक निवासियों के खर्चे और मेहनत से। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी ऐसा परिर्वतन हमने आज तक नही देखा इसके लिये आज़ादी के शहज़ादे संस्था एम ब्लाक एसोसिएशन को समाजसेवा सम्मान देगी।

DSC_0006

 



Related posts

सम्मान समारोह के रुप में मनाया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़ का जन्मदिन

Metro Plus

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अनिता शर्मा का जगह-जगह किया जा रहा है भव्य स्वागत

Metro Plus

कांग्रेस की सरकार बनने पर फरीदाबाद का होगा चहुंमुखी विकास: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus