Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लड़की पैदा होने पर बाढ़ मोहल्ले की महिलाओं ने कुआं पूजन करा समाज में मिशाल पैदा की

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 जून (ऋचा गुप्ता): अभी तक घर में लड़का पैदा होने पर बच्चे का कुआं पूजन करने की बात तो होती थी। लेकिन समाज में लड़कियों के घटते अनुपात को देखते हुए तथा समाज के लोगों का बेटी के प्रति रूझान पैदा करने के लिए एक परिवार ने घर में लड़की पैदा होने पर उनका कुआं पूजन कराकर समाज में एक मिशाल पैदा की है।
भाजपा नेता अनिता पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद (शहरी) के बाढ़ मोहल्ला ब्लॉक में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बाढ़ मोहल्ला की दो महिलाओं से लड़की पैदा होने पर कुआं पूजन करवाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र से आई सभी महिलाओं को लड़का-लड़की में अंतर न रखने के बारे में बताया गया। जिन महिलाओं ने अपनी बच्चियों का कुआं पूजन करवाया उन्हें उपहार में बर्तन व खिलौने भी दिए गए।
इस कार्यक्रम में विभाग से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति उषा अरोड़ा, सुपरवाईजर श्रीमति सुशीला सिंह, सविता कपूर, सुनीता दहिया, अन्नु भाटिया तथा मूर्ति आदि सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विशेष तौर पर भाग लिया।


Related posts

अवतार भड़ाना को लोगों ने दिखाई उनकी औकात

Metro Plus

Yes Bank लाएगा ऐसा ATM न कार्ड की जरूरत होगी, न पिन की

Metro Plus

पृथला विधायक टेकचंद शर्मा के दामाद सहित 4 पर मुकदमा दर्ज, ऑफिस में घुसकर हमला करने का आरोप

Metro Plus