Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन को मिला प्लेटिनियम अवार्ड

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 01 जुलाई (नवीन गुप्ता): समाजसेवा केक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन को प्लेटिनियम अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा क्लब के प्रधान रोटेरियन महेन्द्र सर्राफ तथा सचिव दिनेश गुप्ता को भी प्लेटिनियम अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए क्लब को 26 सर्टिफिकेट भी सम्मान स्वरूप मिले हैं। इनको यह अवार्ड डिस्ट्रिक रोटरी-3011 द्वारा दिल्ली के एक होटल में आयोजित आभार नामक समारोह में दिया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के अंतर्गत सभी 67 रोटरी क्लबों के प्रधान, सचिव तथा डिस्ट्रिक रोटरी के पदाधिकारी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। क्लब की तरफ से प्रधान महेन्द्र सर्राफ तथा सचिव दिनेश गुप्ता के अलावा एजी रो०सुरेश चन्द्र, पूर्व प्रधान विजय जिंदल तथा डा० सुमित वर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

IMG-20160630-WA0008 IMG-20160630-WA0007 IMG-20160630-WA0006 IMG-20160630-WA0004 IMG-20160630-WA0001 IMG-20160701-WA0047 IMG-20160630-WA0023

 

 

 


Related posts

Faridabad की जनता सरकारी योजनाओं का जमकर उठाए लाभ: DC Yashpal

Metro Plus

Modern DPS की Students Council ने शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ रक्षामंत्री को दिया 45 लाख का चेक

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने फेयरवैल पार्टी में मचाया जमकर धमाल

Metro Plus