Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रमजान का पाक महीना आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाता है: नवीन जयहिंद

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 01 जुलाई (महेश गुप्ता): रमजान का पाक महीना आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाता है जिसमें हम सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। यह उदगार आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिंद ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के आप नेता राजूददीन द्वारा आयोजित इफ्तार दावत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आप नेता धर्मवीर भड़ाना द्वारा की गयी। समारोह में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ आप नेता धर्मवीर भडाना ने समस्त क्षेत्रवासियों के साथ हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिंद का फूलों की माला से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रणवीर चंदीला, नेशनल आर्गनाईजेशन बिल्डिंग के संयुक्त सचिव आभास चंदेला सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। हाजी रफीक अहमद ठेकेदार द्वारा भी नवीन जयहिंद का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवीन जयहिन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही मकसद है कि देश व प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलवाये और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये और इसके लिए पार्टी पूरी तरह से कृतसंकल्प भी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को उठाये और उन्हें हल करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये ताकि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों को विश्वास बनें। उन्होनें समस्त लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम में धर्मवीर भड़ाना ने भी अपने सम्बोधन में रमजान के इस पावन अवसर पर आपसी एकता व सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की एवं पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने की अपील की।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम डागर, मंजु गुप्ता, राजूददीन, सुनील ग्रोवर, इमरत खान, विनोद भाटी, टीकाराम, सतपाल अवाना, मोहित सलूजा, सौरव आलम,कपिल अहमद, रफीक अहमद, हाजी रफीक अहमद ठेकेदार, हाफीज अब्दुल, मौलाना अशरफ, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद युसुफ, मोहित सलूजा, रविन्द्र दलाल, बिटू यादव, सूबेदार सत्तार, फज्जर खान, जब्बार खान, स. उपकार सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Dharmveer

आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिंद, आभास चंदेला, रणवीर चंदीला, धर्मवीर भडाना व अन्य इफ्तार की दावत में हिस्सा लेते हुए।


Related posts

ऐशलान इंस्टिट्यूट ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान द्वारा महर्षि दयानंद जयंती एवं ऋषि बौद्ध उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

अरावली एजूवल्र्ड एवं शिक्षण संस्थान शिक्षा क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है: राज्यपाल

Metro Plus