मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई(नवीन गुप्ता): उद्योगों के विकास से संबंधित जिलास्तरीय क्लीयरेन्स एवं ग्रीवेन्सिज कमेटी की मासिक बैठक उपायुक्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में स्थानीय बाटा चौक स्थित एफआईए सभागार में आयोजित की गई। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी ने बैठक में उपायुक्त का स्वागत व्यक्त करते हुए गत बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में अवगत कराया और औद्योगिक सैक्टरों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर-निगम, हुडा, जन-स्वास्थ्य, बिजली वितरण निगम आदि सभी संबन्धित विभागों को एक साथ संयुक्त प्रयासों व तालमेल के फलस्वरूप इन समस्याओं को बेहतर ढंग से हल किया जा सकता है।
एचएसआईआईडीसी के संपदा प्रबंधक विकास चौधरी ने बताया कि गत मार्च माह में गुरू ग्राम में आयोजित ग्लोबल समिट में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल के समक्ष हुई निवेश एमओयूज के अनुसार जिला के आईएमटी क्षेत्र में कुल 31 औद्योगिक इकाईयों को प्लाट आवंटित किए जाने हैं। इनमें से 16 प्लाटों का आवंटन हो चुका है और शेष की कार्यवाही जारी है।
एफआईए प्रधान नवदीप चावला एवं सचिव कर्नल शैलेन्द्र कपूर लघु उद्योग भारती के प्रधान अरूण बजाज सहित कई अन्य औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों ने उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी ताकि जिले का औद्योगिक विकास तीव्र व निर्बाध गति से आगे बढ़ सके।
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के सभी संबन्धित विभागों के अधिकारी परस्पर सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र की सभी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर-निगम एवं जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें। हुडा द्वारा पार्क, सौन्दर्यकरण, पौधारोपण एवं अन्य प्रकार के विकास कार्य निर्धारित रूप से एवं अन्य प्रकार के विकास कार्य नियमित रूप से पूरे किए जायें। उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की विद्युतापूर्ति बेहतर गुणवत्ता सहित सुनिश्चित की जाये। श्री चन्द्रशेखर ने अन्य सभी अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर-निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, मनदीप कौर व आसिमा सांगवान, हुडा के संपदा अधिकारी राजेश कुमार, जिला वन अधिकारी रंजीता एमएच वरिष्ठ उद्योगपति आरके जैन, जेपी मल्होत्रा, गुरप्रीत सिंह जोनेजा, एमसी मित्तल व एचएल भूटानी सहित अन्य कई औद्योगिक प्रतिनिधि व संबन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।