मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 जुलाई (ऋचा गुप्ता): सार्इंधाम मंदिर संस्था तिगांव रोड द्वारा ईनरव्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी)ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन आदि के सहयोग से मंदिर प्रांगण में 16 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया गया। यहां विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को घर बसाने के लिए बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल आदि हर प्रकार का घरेलू सामान आदि भी भेंटस्वरूप दिया गया। गौरतलब रहे कि उक्त संस्था अभी तक 652 गरीब कन्याओं को सामूहिक विवाह सम्मेलनों के मार्फत विवाह बन्धन में बंधवा चुकी है। इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल, प्रोविडंट फंड में एडिशनल चीफ कमिश्नर राजेश बंसल, एनटीपीसी गैस प्लांट के महाप्रबन्धक चन्दन चक्रवर्ती, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा तथा शहर के गणमान्य उद्योगपति, समाजसेवियों ने विवाह बंधन में बंधे नव-दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में रो० जितेन्द्र सिंह छाबड़ा ने साईं संस्था को अपनी तरफ से एक ई-रिक्शा भेंट करते हुए संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे 5 बच्चों को एडोप्ट भी किया। कार्यक्रम में ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टॉउन की उपाध्यक्षा नैन्सी बब्बर, कोषाध्यक्ष मंजू बंसल, सरोज जैन, मंजू सर्राफ, ऋचा गुप्ता, मीनाक्षी जैन, संगीता गुप्ता, शैली गोयल आदि विशेष तौर पर मौजूद थी।
इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल ने सोसायटी की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि सोसायटी साल में चार बार, सर्व-धर्म एवं सर्व-जातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करती है, जिनमें हर वर्ष लगभग 100 जोड़े विवाह बंधन में बंधते हैं। विवाह में वर-वधु के गरीब माता-पिता का कोई खर्चा नहीं होता है और घर बसाने के लिए आवश्यक वस्तुएं-बिस्तर, कपड़े, बर्तन, साइकिल, गैस चूल्हा इत्यादि उपहार में दिये जाते हैं। कार्यक्रम में आए हुए व्यक्तियों का भरपूर सम्मान, रीति रिवाज के हिसाब से जय माला, फेरे, नाश्ते व खाने का उत्तम प्रबन्ध भी किया था। विपुल गोयल ने साईधाम द्वारा 1250 गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ दोपहर का भोजन, यूनिफॉर्म, अध्ययन सामग्री एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बहुत प्रसन्नता की। उन्होंने कहा कि साईधाम की सेवाऐं बे-मिसाल है।
शिरडी साईं बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी सेवा गरीब की सेवा करना होता है। संस्था 1250 निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ- स्वास्थ्य सेवाऐं भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा गरीब कन्याओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सामूहिक विवाह सम्मेलनों का भी आयोजन कर रही है संस्था द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर-टैली, सिंगर द्वारा डै्रस डिज़ाइनिंग, ब्यूटी कल्चर, इलैक्ट्रीकल तथा महिलाओं को औद्योगिक सिलाई मशीनों पर 30 दिन के नि:शुल्क प्रशिक्षण के बाद, एक्सपोर्ट हाउस मेें 8600 रूपये की नौकरी दिलाई जाती है।
इस सामूहिक विवाह में ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टॉउन, मारवाड़ी युवा मंच, प्रानिक हिलिंग फाउडेशन ऑफ साउथ मुम्बई इत्यादि ने दिल खोलकर सहयोग दिया।
इस अवसर पर संस्था ने ईनरव्हील क्लब की प्रधान पुनिता गुप्ता, चन्दन चक्रवर्ती, राज भाटिया, राकेश जुनेजा, राजकुमार जैन, डीआरशर्मा, यूएसवर्मा, धर्मबीर मित्तल, देवेश गुप्ता, बीएस जैन, डीएन कथूरिया, विजय राघवन, अरूण गोयनका, रेखा गुप्ता, निशा गोयल, ऊषा गर्ग, सोनाक्षी लाम्बा, सुधा गुप्ता व नीरू भाटिया आदि को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा साईं बाबा के ऊपर जो सजीव चित्रण नाटक के माध्यम से किया गया उसकी सभी ने सराहना की। वहीं 9वीं कक्षा की कन्या अंजलि प्रसाद ने शिक्षा की महत्ता पर अपने बहुत अच्छे विचार रखे जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। आरडी शर्मा तथा अनिल बेताब ने मंच संचालन किया और गुप्ताजी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें संत कहकर सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब सैंट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, एचएल भूटानी, मनोहर पुनियानी, जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, अनिल गुप्ता, संदीप सिंघल सहित कई लोग भी विशेष तौर पर मौजूद थे।