Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

बडख़ल विधानसभा में युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है विकास कार्य: सीमा त्रिखा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जुलाई (महेश गुप्ता): आम-जन की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को पूरा करने में अधिकारी तीव्रता लाए ताकि विकास कार्यों का भरपूर लाभ संबंधित क्षेत्रों की जनता को दिया जा सके। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लाखों रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में चहुंमुखी विकास कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जन-कल्याण की भावना को सर्वोपरि मानकर हर वर्ग का समुचित विकास का संकल्प लिया है। आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि सहित संबंधित क्षेत्रों में अनेकों ऐसी अनूठी जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन किया जा रहा है। जिससे आज असंख्य लोग लाभांवित हो रहे हैं। सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है। जिसकी गति-प्रगति को बनाए रखना संबंधित अधिकारी का प्रशासनिक व नैतिक दायित्व है।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस दौरान मेवला महाराजपुर में सांसद निधि कोष से आठ लाख रूपए के ट्यूबवैल निर्माण कार्य, एनएच तीन डी ब्लॉक पार्क में साढ़े सात लाख रूपए की राशि से लगने वाली फुटपाथ टाईल लगाने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय बुजुर्गों से करवाया। इसके अलावा श्रीमती सीमा त्रिखा के दिशा-निर्देशानुसार एनआईटी स्थित रोज गार्डन में दो सौ से अधिक पौधे लगाकर विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर विशम्बर भाटिया, हरदयाल मदान, अमित आहूजा, संजय महेन्द, ओमप्रकाश ढींगड़ा, जसवंत सिंह, संदीप गौड़, डॉ० वंदना, मनोज नासवा, मोनू, केसी शर्मा, जगदीश भाटिया, अश्वनी नरूला, रमन जेटली, चिम्मनलाल, लेखराज भाटिया, निवर्तमान पार्षद सतीश चंदीला, सुनील कुमार, सुरेश शर्मा, राजकुमार, जग्गी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।fe1338fd-4faa-4818-ac0d-f1efd7291271 729633cf-1316-4a98-af43-8193220faeab


Related posts

मानव रचना के फाऊंडर डॉ० ओपी भल्ला पर समर्पित शिक्षाप्रद म्यूजिक एलबल गुलमोहर लांच

Metro Plus

Dronacharya Public School ने एक बार फिर बाजी मार 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया

Metro Plus

एसआरएस ग्रुप की अनोखी आर्थिक लाभ योजना में निवेश करने पर अब बिना पोजेशन मिले भी मिलेगा फ्लैट का किराया

Metro Plus