राजस्थान एसोसिएशन के नव-नियुक्त अध्यक्ष अरुण बजाज सहित उनकी नई टीम ने ली शपथ
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 अगस्त (नवीन गुप्ता): राजस्थानी समाज ने अपनी बुद्वि और विवेक के बल पर पूरी दुनिया में राजस्थान की एक विशेष पहचान बनाई है। सामाजिक कार्यों में इनकी कोई सानी नहीं है। ये विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राजस्थान एसोसिएशन (रजि०) की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं परिचय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थानी समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थानी लोगों का हर क्षेत्र पर कब्जा है। चाहे वह सामाजिक कार्य हों या फिर व्यापार जगत का क्षेत्र। इन्होंने हर क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। मंत्री महोदय ने राजस्थान एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-14 के रेडक्रॉस भवन में मंदबुद्वि बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राजस्थान एसोसिएशन नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान भवन में कमरे बनवाने के लिए अपने सरकारी कोष से 11 लाख रूपये की घोषणा भी की। समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के पति एडवोकेट अश्विनी त्रिखा ने भी शिरकत की तथा राजस्थान एसोसिएशन को क्रमश: 21 लाख तथा 6.51 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
राजस्थान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों सहित वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी त्रिखा को पगड़ी पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
राजस्थान एसोसिएशन की इस नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं परिचय समारोह में मंच संचालन करते हुए महासचिव राजकुमार अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया।
समारोह में राजस्थान एसोसिएशन के नव-नियुक्त अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव राजकुमार अग्रवाल व टीएम ललानी, एसपी अग्रवाल, गौतम चौधरी, रमेश झंवर, महेन्द्र सर्राफ सहित बाकी टीम के सदस्यों को शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर सांवरमल सेठ, पवन गोयल, संजीव, मयंक पारिक, मधुसूदन, सुरेश राठी के अलावा काफी संख्या में राजस्थानी समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।