Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

स्माइल कैम्पैन तथा महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री गणेशोत्सव-2016

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 सितंबर (नवीन गुप्ता): महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा एवं स्माइल कैम्पैन संस्था द्वारा आयोजित सार्वजानिक श्री गणेशोत्सव-2016 एमसीएफ ऑडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा सीपीएस हरियाणा सरकार व समारोह अध्यक्ष अरूण बजाज, सीए प्रदीप महापात्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि धर्म किसी धरोहर नहीं है इसलिए हर धर्म को हर व्यकित को मनाना चाहिए इससे भाईचारा तो मजबूत होता है साथ ही धर्म का प्रचार भी होता है। इस अवसर पर लावणी महाराष्ट्र का लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए महाराष्ट्र से टीम आयी थी। फरीदाबाद बृज की भूमि कहे जाने वाले पर मोरया मोरया, गोंधथा कोली गीत, जय मल्हार, झिंगाट मला जाऊ दया न घरी, उधल उधल, माहरे पीछे पीछे आवनगी, भवई, काला बिरया, घुमर जैसे लावणी, राजस्थानी व हरियाणवी नृत्यों ने समां बांध दिया जिसमें सभी उपस्थित दर्शक अपने आप को रोक न पाए और वह सभी थिरकने लगे।
महाराष्ट्र की लोकप्रिय गणेश पूजा अब चलकर दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गई है, जिसकी झलक फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है, फरीदाबाद में जगह जगह पर गणेश पूजा की जा रही है। इसी कड़ी में अपनी श्रद्धा दिखाते हुए महाराष्ट्र मित्र मंडल और स्माईल कैपेन संस्था ने नगर निगम फरीदाबाद के सभागार में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में मराठी लोकनृत्य लावणी व राजस्थानी लोकनृत्य का आयोजन करवाया, जिसमें महाराष्ट्र से पहुंचे दर्जनों कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्र मुगध कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विमल खण्डेलवाल, ज्ञानेश्वर थोटे, राजेन्द्र पांचाल संस्था के अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि वीर सिंह जाखड़, अनिरूद्ध सिंह भाटी, मंगल सिंह ओझला, नीरज सेठी, (शिव सेना)प्रदीप बाबर, महेश शर्मा ,विकास चंदीला, मधू सूदन माटोलिया, योगेश अग्रवाल, ओपी भाटी, किशन सिंह राजपुरोहित, अशोक जोशी, चितांमणी वैध, प्रदीप गुप्ता, रवि लोटके, रविन्द्र पांचाल, श्रीकांत चास्कर, रोहित पांचाल के साथ दर्जनों कार्यकत्र्ता मौजूद थे।6 7 2 4 5


Related posts

भाजपा नेता रविन्द्र तोमर की माता जी की शोक सभा शनिवार, 1 सितम्बर को

Metro Plus

BYST ने अब तैयार की छोटे वैंडर्स को उद्यमी बनाने की योजना।

Metro Plus

नोटबंदी और दर्शकों की कमी ने उड़ाई 31वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में रावण बने बहरूपिये के चेहरे की हंसी

Metro Plus