Metro Plus News
फरीदाबाद

21 अक्टूबर को तिगांव में लगेगा आंखों की जांच व आप्रेशन का कैम्प

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (मोहित गुप्ता): मानव सेवा समिति शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी सेवा प्रकल्प शुरू करेगी। इसकी शुरूआत 21 अक्टूबर को तिगांव में आँखों की जांच व आप्रेशन का कैम्प लगाकर की जा रही है। यह कैम्प डा० राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों के सहयोग से लगाया जायेगा। जिसमें मोतियाबिन्द का आप्रेशन कराने वाले मरीजों का चयन करके उनका आप्रेशन एम्स नई दिल्ली में मुफ्त कराया जायेगा। जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द के लक्षण हैं और जो एम्स में मोतियाबिन्द का आप्रेशन कराना चाहते हैं, वे इस कैम्प का लाभ उठायें। समिति इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में सिलाई कढ़ाई व कम्प्युटर प्रशिक्षण सैन्टर खोलकर महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करायेगी।
समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि समिति के अधिकांश सेवा प्रोजेक्ट फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में चल रहे हैं। समिति ने अब ग्रामीण क्षेत्र में सेवा प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पुण्य कार्य के लिये गांव देहात के समाजसेवी व युवाओं का सहयोग लिया जायेगा। समिति द्वारा अब तक आंखों के 14 कैम्प शहरी क्षेत्र में लगाये गये हैं। समिति द्वारा यह 15वां आंखों की जांच व आप्रेशन का कैम्प तिगांव स्थित सरकारी कन्या स्कूल के पास रैडिएन्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 21 अक्टूबर को प्रात: 8:30 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा। जिसमें कम से कम 100 मोतियाबिन्द के मरीजों का चयन करने का लक्ष्य रखा गया है। कैम्प में सिर्फ 200 मरीजों की आंखों की जांच पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इस कैम्प में रैडिएन्ट पब्लिक स्कूल व तिलोकचंद, रामलाल, रोशनलाल बोरड़ भागीदारी के रूप में सहयोग प्रदान करेंगे।


Related posts

पंचायत चुनाव को लेकर डीसी विक्रम ने क्या दिए आदेश? देखें

Metro Plus

डोनर्स क्लब ने नेत्रदान के लिए सेविकाओं को किया जागरुक

Metro Plus

महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज दे रही है भाजपा सरकार: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus