Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर: 49 यूनिट रक्त एकत्र हुआ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा तथा एक्सिस बैंक सेक्टर-7ए द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सैक्टर-7 ब्रांच में लगाए गए इस शिविर में भारत विकास परिषद के सदस्यों व बैंक के स्टॉफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 49 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
शिविर में भारत विकास परिषद् संस्कार के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी, शिविर संयोजक अमर बंसल छारिया, बैंक की ओर से ब्रांच मैनेजर रोहित शर्मा, ऑपरेशन मैनेजर शिल्पी ग्रोवर, रोमित गोयल, प्रीति मुंजाल एवं पूरी टीम वहां पर उपस्थित थी। शिविर में महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी रही। भारत विकास परिषद से रक्तदान के प्रांतीय संयोजक अजय अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र जग्गा, प्रदीप टिबड़ीवाल, अनिल गर्ग, अमित शाह, अनूप गुप्ता, मनमोहन कोचर, निलेश मंगल, सुनील गर्ग, विकास गुप्ता, सुशील बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ध्यान रहे कि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने 14 अगस्त को डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 में भी एक विशाल शिविर लगाया था जिसमें 123 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था ।IMG-20161008-WA0009 IMG-20161008-WA0011


Related posts

कोरोना के मद्देनजर IMA फरीदाबाद ने सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता को दिए 175 पल्स ऑक्सीमीटर

Metro Plus

डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ऑफ़िस में लीगल असिस्टेंट की अवैध नियुक्ति पर उठे सवाल !

Metro Plus

Manav Rachna ने डॉ० ओ.पी. भल्ला की 11वीं स्मृति वर्षगांठ पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

Metro Plus