Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद संस्कार के डांडिया उत्सव में मचा धमाल

मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 17 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा शुभम फार्म सीकरी में डांडिया उत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसमेंं संस्था के सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर पलवल के उपायुक्त अशोक शर्मा ने अपने पूरे परिवार सहित बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की जबकि पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने परम सानिध्य के तौर पर। भारत विकास परिषद के उत्तर भारत के क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण सिंघल ने समारोह की अध्यक्षता की। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में इनर व्हील क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन की प्रधान श्रीमती पनीता गुप्ता, योगेश गुप्ता, कैलाश शर्मा, सुधीर चौधरी, अनिल अरोड़ा, अजय मित्तल, अनिल शर्मा, आदि मौजूद थे। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महासचिव एसएन बंसल, कोषाध्यक्ष अरुण सर्राफ एवं फरीदाबाद की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने भी सपरिवार शिरकत समारोह में शिरकत की। शिक्षविद वाई.के. माहेश्वरी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्कार शाखा के अध्यक्ष संजीव शर्मा व कोषाध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत किया व शाखा सचिव संदीप मित्तल ने मंच संचालन किया।
इस डांडिया उत्सव में परिषद के सदस्यों के लिए फोटो सैशन की जो व्यवस्था की गई थी वो वास्तव में काबिलेतारिफ थी। संस्था के सदस्यों के अलावा उपायुक्त अशोक शर्मा ने अपने पूरे परिवार सहित छतरी लेकर साईकल के साथ अपना फोटो सैशन कराया। वहीं कलाकारों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों की वाह-वाही लूटी।
संस्था के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि इस तरह के आयोजन करने का उद्देश्य परिषद के परिवारों में आपसी तालमेल और सामंजस्य बढ़ाना होता है। उपायुक्त अशोक शर्मा ने अपने सम्बोधन में संस्कार शाखा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और प्रशासन के पूरे सहयोग का आश्वासन भी दिया। प्रवीण सिंघल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्कार शाखा से और नए प्रकल्प शुरू करने का आह्वान किया व सरकार और केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन भी दिया।
संस्कार शाखा से संयोजक मंडल में वरिष्ठ सदस्य अमर बंसल छाडिय़ा, सुरेंद्र जग्गा, प्रदीप टिबड़ीवाल, अमर खान, तिलकराज शर्मा, निलेश मंगल, अमित शाह, अनिल गर्ग, सुनील गर्ग, अनूप गुप्ता, मनमोहन कोचर, मंजुल माहेश्वरी, शालू शर्मा, प्रीति मित्तल, रश्मि जैन, रीनु मंगल, नूपुर बंसल, काजल अरोड़ा, कल्पना अग्रवाल, चित्रा शाह इत्यादि शामिल थे ।
IMG-20161016-WA0014IMG-20161016-WA0015 14713028_952309168208141_2477818470152492016_o 14715550_952307398208318_2816979755460749226_o 20161015_222530 20161015_222542 20161015_222624 20161015_222627


Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल ने किया किसानों को सम्मानित

Metro Plus

घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रहे हैं विजय प्रताप

Metro Plus

विद्यासागर स्कूल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है: ललित नागर

Metro Plus