Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

इंटरनेशनल टैटू प्रदर्शनी 11 नवम्बर से फरीदाबाद में

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 नवम्बर (नवीन गुप्ता): इंडिया इंटरनेशनल टैटू कन्वैन्शन के आयोजक भारत सुनेजा व आलोक सोनी ने बताया कि 11, 12 व 13 नवम्बर को सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वैन्शन हाल में चतुर्थ टैटू प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, यूके, कजाकिस्तान, चाईना, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर आदि देश-विदेश से टैटू आर्टिस्ट के अलावा रंगोली के जाने-माने कलाकार प्रमोद साहू रायपुर, विदेशी बांसुरी वादिका हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा वहां तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अमर खान द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर चार्ली, दीपक चौहान, मनोज सुनेजा, शंकर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।


Related posts

रोटरी क्लबों की सभ्य समाज के निर्माण में अह्म भूमिका होती है: विपुल गोयल

Metro Plus

जनता से किए हर वादे को पूरा किया जायेगा: विपुल गोयल

Metro Plus

भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में एसएमई ने प्रमुख भूमिका निभाई है: मल्होत्रा

Metro Plus