Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

साईधाम मंदिर संस्था ने 19 जोड़ों को विवाह बंधन में बांधा

19 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह व सांईधाम की उत्कृष्टि सेवाऐं
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 नवम्बर (नवीन गुप्ता): तिगांव रोड़ स्थित साईधाम मंदिर संस्था द्वारा 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया गया। विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल आदि जैसा हर प्रकार का घरेलू सामान दिया गया। संस्था द्वारा अभी तक 669 गरीब कन्याओं का विवाह बन्धन में सामूहिक विवाह सम्मेलनों के मार्फत बंधवा चुकी है।
इस अवसर पर प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा व प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने विवाह बंधन में बंधे नव-दम्पत्यिों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शिरड़ी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक संत मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सीपीएस श्रीमति सीमा त्रिखा ने सोसायटी की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि साईधाम की सेवाऐं बेमिसाल है। सोसायटी साल में चार बार सर्व-धर्म एवं सर्व-जातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करती है, जिनमें हर वर्ष लगभग 100 जोड़े विवाह बंधन में बंधते हैं। विवाह में वर-वधु के गरीब माता-पिता का कोई खर्चा नहीं होता है और घर बसाने के लिए आवश्यक वस्तुएं उपहार में दिये जाते हैं। आए हुए व्यक्तियों का भरपूर सम्मान, रीति-रिवाज के हिसाब से जय माला, फेरे, नाश्ते व खाने का उत्तम प्रबन्ध होता है।
शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि 1250 गरीब बच्चों को साईधाम गुणवत्तापूर्ण एवं नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ दोपहर का भोजन, यूनिफॉर्म, अध्ययन सामग्री एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इसके अलावा गरीब कन्याओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सामूहिक विवाह सम्मेलनों का भी आयोजन कर रही है। संस्था द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर-टैली, सिंगर द्वारा डै्रस डिज़ाइनिंग, ब्यूटी कल्चर, इलैक्ट्रीकल तथा महिलाओं को औद्योगिक सिलाई मशीनों पर 30 दिन के नि:शुल्क प्रशिक्षण के बाद, एक्सपोर्ट हाउस में 8600 रूपए की नौकरी दिलाई जाती है। श्री गुप्ता ने श्रीमति कान्ता गुप्ता की महिला टीम जोकि सामूहिक विवाह का सारा कार्य संभालती है, उनकी सेवाओं की तारीफ की।
इस अवसर पर मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि सिगफा साल्युशन्स हैल्थ एण्ड हैप्पीनैस फॉर ऑल द्वारा शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी के प्रांगण में साइको न्यूरोबिक्स की एक शाखा खुल रही है जिसका आरम्भ 17 नवम्बर से किया जा रहा है। यहां पर स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक व अतिथिगण इसका लाभ उठा सकता है। यह सभी के लिए आरम्भ की जा रही है किसी को किसी प्रकार की बीमारी हो तो वह अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए तुरन्त इस संस्था से जुड़ कर अपने आपको स्वस्थ बना सकता है। 17 नवम्बर को 11.30 से 2 बजे तक स्वास्थ्य प्रबंधन पर डॉ. बीके चन्द्रशेखर व्याख्यान में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।
इस विवाह समारोह में मुख्य रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश जुनेजा, रोटेरियन मनोज गुप्ता, एमएल बिदानी, अरूण गोयनका, नरेश नम्बरदार, मुकेश चन्द्रा, राकेश जुनेजा, डीवी मित्तल, बीएस जैन, डीएन कथूरिया, अरूण गोयनका, रोटेरियन संदीप सिंघल, राहुल अवस्थी, डॉ. रेनू अरोड़ा, व शहर के गणमान्य उद्योगपति, समाजसेवी व दानदाताओं ने शिरकत की।
प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी ने मंच संचालन किया और गुप्ता जी के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।


Related posts

समस्याओं को लेकर पुलिस आयुक्त से मिला व्यापार मंडल

Metro Plus

मैट्रो अस्पताल लोगों को बेहतर चिकित्सा व सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध रहेगा: डॉ० एसएस

Metro Plus

जन्मदिन पर छात्र ने स्कूल में लगाए 101 पौधे

Metro Plus