Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 500 छात्राओं को दंगल फिल्म नि:शुल्क दिखाई

हरियाणा सरकार और बीजेपी ने लिया पूरे प्रदेश की लड़कियों को नि:शुल्क दंगल फिल्म दिखाने का फैसला
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 जनवरी (जस्प्रीत कौर): उद्योग मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद सरकारी स्कूल की लड़कियों और नेहरू कॉलेज की लड़कियों को आइनोक्स सिनेमा, ओल्ड फरीदाबाद में दंगल फिल्म नि:शुल्क दिखाई।
हरियाणा की लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल की 500 छात्राओं के साथ दंगल फिल्म देखी। फरीदाबाद हरियाणा का पहला जिला है, जहां से इस अभियान की शुरुआत की गई है और पूरे हरियाणा के हर जिले में इस तरह छात्राओं को फिल्म दिखाने का यह अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है फिल्म दंगल। मैं आशा करता हंू कि इस फिल्म से प्रदेश की लड़कियों को मेहनत कर अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा मिलेगी और वह प्रदेश का नाम पूरे जग में रोशन करेंगी।
श्री गोयल के साथ जिला पार्षद सदस्य सुभाष अहूजा, छतरपाल, कुमारी सुमन भारती, युवा नेता अमन गोयल और बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2017-01-14 at 13.57.38 (1)WhatsApp Image 2017-01-14 at 13.57.44WhatsApp Image 2017-01-14 at 13.57.39WhatsApp Image 2017-01-14 at 13.57.41 (1)

 

 

 


Related posts

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिया जुनैद के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन

Metro Plus

मतदाता सूचियों का प्रकाशन 15 अक्तूबर को कर दिया जाएगा: डॉ. दहिया

Metro Plus

एसआरएस ग्रुप तथा निवेशकों की हुई बैठक के निकल सकते है सकारात्मक परिणाम

Metro Plus