हरियाणा सरकार और बीजेपी ने लिया पूरे प्रदेश की लड़कियों को नि:शुल्क दंगल फिल्म दिखाने का फैसला
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 जनवरी (जस्प्रीत कौर): उद्योग मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद सरकारी स्कूल की लड़कियों और नेहरू कॉलेज की लड़कियों को आइनोक्स सिनेमा, ओल्ड फरीदाबाद में दंगल फिल्म नि:शुल्क दिखाई।
हरियाणा की लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल की 500 छात्राओं के साथ दंगल फिल्म देखी। फरीदाबाद हरियाणा का पहला जिला है, जहां से इस अभियान की शुरुआत की गई है और पूरे हरियाणा के हर जिले में इस तरह छात्राओं को फिल्म दिखाने का यह अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है फिल्म दंगल। मैं आशा करता हंू कि इस फिल्म से प्रदेश की लड़कियों को मेहनत कर अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा मिलेगी और वह प्रदेश का नाम पूरे जग में रोशन करेंगी।
श्री गोयल के साथ जिला पार्षद सदस्य सुभाष अहूजा, छतरपाल, कुमारी सुमन भारती, युवा नेता अमन गोयल और बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे।