Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में 10वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का जोर-शोर से हुआ आगाज

कॉरपोरेट जगत के 25 दिग्गज टीमें ले रहें हैं हिस्सा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जनवरी (नवीन गुप्ता): ठंड के मौसम के साथ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) की क्रिकेट पिच गुलजार दिखने लगी है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान एक बार फिर से 10वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के साथ सुर्खियों में आया है। कारपोरेट क्रिकेट चैलेंज मानव रचना की एक परंपरा रही है और यह 10वीं श्रृंखला है। मानव रचना की नींव रखने वाले फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला की सोच के साथ शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट कप हर साल उनकी याद में आयोजित किया जाता है।
10वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप की शुरुआत विधिवत रूप से की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटयूशंस के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला मौजूद रहे। उनके अलावा वाईस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला, ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव, स्पोट्र्स डॉयरेक्टर सरकार तलवार, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा सहित सभी टीमों के कप्तान मौजूद थे।
उद्घघाटन मैच टीसीएस और ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के बीच खेला गया। जिसमें टीसीएस की जीत हुई। दिन का दूसरा मैच हौंडा और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टीम के बीच हुआ, जिसमें होंडा कार ने जीत दर्ज की।
इस मौके पर एमआरईआई के प्रसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे फाउंडर डॉ० ओपी भल्ला की याद में आयोजित किया जाता है। डॉ० ओपी भल्ला की हमेशा से सोच रही है कि पूर्ण शिक्षा में शैक्षिणक क्षेत्र के साथ-साथ खेल भी आते हैं। खेलों से ही पूर्ण विकास होता है। खेल से ही एक बेहतर लीडरशिप क्वालिटी से लेकर टीम भावना भी सीखने का मौका मिलता है। उनकी इसी सोच के साथ मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का आगाज हुआ था, जो कि हर साल और भी शानदार होता जा रहा है। डॉ० प्रशांत भल्ला ने बताया कि केवल यहीं नहीं मानव रचना के कॉरपोरेट्स के साथ बहुत ही अच्छे संबंध हैं और इस तरह की फैं्रडली खेलों से रिश्तें और भी मजबूत होते हैं।
टूर्नामेंट में शीर्ष कॉरपोरेट जगत के 25 टीमें हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें प्रमुख है- मारुति सुजुकी, टीसीएस, इंडियन ऑयल, एनडीटीवी, जागरण गु्रप, होंडा, जेसीबी, फोर्टिस, एडिडास, असैंचर, सुजुकी मोटर साइकिल, ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन, स्पोट्र्स स्क्राइब, आजतक, आईआईएफएलडब्ल्यू, एस्कोट्र्स, एमएचएआई, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन, एशियन हॉस्पिटल, डाबर, एचपी व प्रसार भारती।
टूर्नामेंट में नए शामिल होने वाली टीमें – एनएचपीसी, वेव इन्फ्राटेक और हीरो मोटोकॉर्प है जो टूर्नामेंट को और भी रोचक बनाने के लिए उत्तेजित है। उल्लेखनीय है, कि पिछले साल मानव रचना फाइनल में होंडा टीम को हराकर चैंपियन बना था।
इस मौके पर एमआरईआई के स्पोट्र्स डॉयरेक्टर सरकार तलवार ने कहा, कि मानव रचना खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से आगें रहा है और आगें भी इस कल्चर को फोलो करता रहेगा। यह क्रिकेट चैलेंज कप कॉरपोरेट के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के अलावा प्रतिभा निखारने में भी अहम भूमिका निभाता है।
टूर्नामेंट का फाइनल 1 अप्रैल, 2017 को आयोजित किया जाएगा।Manav Rachna Pic 4Manav Rachna Pic 1

 


Related posts

हुडा के एससीएफ धारकों को सरकार ने दी राहत, एससीएफ हो सकेंगे एससीओ में तब्दील

Metro Plus

Delhi scholars के छात्र ने रजत पदक जीता

Metro Plus

गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ रही है महंगाई की मार, लगातार बढ़ रहा है अमीर और गरीब के बीच का अंतर: हुड्डा

Metro Plus