Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शूटिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जनवरी (नवीन गुप्ता): मानव रचना विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शूटिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन सेंट्रल एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन अर्चना पांडे ने किया। इस टूर्नामेंट में देशभर के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
केंद्रीय राजस्व क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में शूटरों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसकी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की चेयर पर्सन अर्चना पांडे ने जमकर तारीफ की। पांडे ने कहा कि क्रिकेट की तरह हमारे देश में शूटिंग का प्रचलन भी लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारे देश के शूटर केवल एशिया ही नहीं बल्कि ओलंपिक स्तर पर भी स्वर्ण और अन्य बड़े पद्म लेकर भारत का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शिरकत करने आई अर्चना पांडे ने कहा कि मानव रचना विवि उन पहाड़ की गहराईयों में मौजूद है। जहां आकर हमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उन पहाड़ी क्षेत्रों की याद ताजा हो जाती है जहां मौसम खुशनुमा होता है। पांडे ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी को चाहिए कि अर्जुन की तरह मछली की आंख का लक्ष्य तय करते हुए खुद को साबित करें तभी भारत में युवाओं की शूटिंग रेंज टूर्नामेंट में उपलब्धियां और भी बढ़ेंगी।
इस मौके पर मानव रचना विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन अमित भल्ला ने खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के लिए सराहा तथा उन्हें भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी।M.R Pic 2


Related posts

Kundan Green वैली स्कूल के छात्र मनीष ने पैरा World Cup में Gold Medal जीता

Metro Plus

होली का त्यौहार देता है भाईचारे व एकता का संदेश: राजेश भाटिया

Metro Plus

YMCA विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक दस्तावेजों को किया जाएगा डिजिटल: प्रो. दिनेश कुमार

Metro Plus