मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 फरवरी: फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस) में क्षमता निर्माण के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एजुकेशन कंस्लटैंट व सर्वशिक्षण अभियान के डीपीसी व डिप्टी डीईओ रहे डीसी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एमआरआईएस-14 की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में अलग-अलग सैशन का आयोजन किया गया। पहला सैशन ममता वाधवा ने आर्ट ऑफ परसूएशन एंड इंटरपर्सनल स्किल पर लिया। इसमें उन्होंने सॉफ्ट स्किल के बारे में लेक्चर दिया। वहीं मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव ने शिक्षा व शिक्षक की भूमिका पर लेक्चर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक को जानकारी बांटने से ज्यादा जानकारी का निर्माण करने में अह्म भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने भगवत गीता के कुछ अंश पेश करते हुए शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया। वहीं मानव रचना के करियर डवलपमेंट सेंटर के सदस्य नीतेश, जिन्हें एंबेसडर, अलग-अलग देशों के हाई कमिश्नर, प्रिंसिपल व स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देने में माहरत हासिल है, ने भी अपनी अनुभवों व स्किल्स को सांझा किया।
कार्यक्रम के अंत में फरीदाबाद उद्योग जगत के जाने-माने नाम व आईएम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने मानसिकता पर लेक्चर लिया। बेहतर लीडर बनने के लिए जरूरी सोच व मानसिकता पर विस्तृत में बताया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग स्पोट्र्स गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।