Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

ईनरव्हील क्लब की सदस्यों ने अनाथ व निराश्रित बच्चियों को मनवाया वेलेंटाइन-डे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 फरवरी: अनाथ व निराश्रित बच्चियों के चेहरों पर खुशी आ सके, इसके लिए ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की सदस्य आगे आर्इं हैं। ईनरव्हील क्लब की सदस्यों ने इसी क्रम में सैक्टर-15 स्थित आर्य कन्या सदन में रह रही अनाथ व निराश्रित बच्चियों के लिए वेलेंटाइन-डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चेहरे पर खुशी लाने के एक अच्छे काम को अंजाम दिया। इस अवसर पर इन्होंने यहां रह रही अनाथ व निराश्रित बच्चियों को खाने-पीने का सामान दिया तथा उनको अलग-अलग तरह की गेम्स खिलवाई तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए। वहीं बच्चों ने भी इस अवसर पर अलग-अलग गानों पर अपने डांस की प्रस्तुति भी देकर वाह-वाही लूटी।
यहीं नहीं इस कार्यक्रम की आयोजक ऋतु मितल, अंजू गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुषमा गुप्ता, वंदना सिंघल तथा गरिमा जैन के छ: सदस्यीय ग्रुप ने इन बच्चों को महिलाओं के होने वाले शारीरिक शोषण तथा जुल्म को रोकने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए, इसको एक नाटक प्रस्तुत कर उसके माध्यम से समझाया तथा अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की आयोजक अंजू गुप्ता व मंजू गुप्ता आदि ने बताया कि अनामिका तथा मिस गोस्वामी की देखरेख में सैक्टर-15 के मकान नंबर-461ए में चल रहे इस आर्य कन्या सदन में चार से लेकर 22 वर्ष तक की फिलहाल 82 अनाथ व निराश्रित बच्चियों का पालन-पोषण किया जा रहा हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में वे इन बच्चियों के लिए कुछ कर सकें, इसके लिए ही उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस अवसर पर ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की प्रधान पुनीता गुप्ता, प्रेजिडेंट इलेक्ट नेन्सी बब्बर, पूर्व प्रधान सुनीता सिंह, शैली गोयल, वंदना गांधी, मंजू गोयल, मीनाक्षी जैन, ऋचा गुप्ता, संगीता गुप्ता आदि भी विशेष तौर पर मौजूद थीं। 

 


Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 7 दिन में अपना कौन सा वादा पूरा किया? देखें!

Metro Plus

गंदगी से उठने वाली तीव्र बदबू ने किया लोगों का जीना मुहाल

Metro Plus

एफएमएस सैक्टर-31 में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती समारोह

Metro Plus