Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना ने चौथे फाउंडर डे पर स्वप्नदर्शी फाउंडर को दी श्रृद्धांजलि

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: मानव रचना के पूरे परिवार ने स्वप्नदर्शी फाउंडर डॉ० ओपी भल्ला को उनकी वर्षगांठ पर श्रद्धाजलि अर्पित की। चौथे फाउंडर डे की शुरुआत प्रेरणा स्थल पर पूरे मानव रचना संस्थान के सदस्यों ने डॉ० ओपी भल्ला को फूल अर्पित करके की। इस मौके पर भजंनों की श्रंखला ने वातावरण को भग्तिमय कर दिया। इसके बाद हवन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हमेशा से स्टूडेंट्स में कुछ अलग व नया करने की सोच को बढ़ावा देने वाले डॉ० ओपी भल्ला को उनकी वर्षगांठ पर रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर के रूप में श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस दिन टेक्नोप्लैनेट लैब प्राइवेट लिमिटिड की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर की उद्वघाटन एनएसडीसी के एमडी व सीईओ मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर 2 दिवसीय टैक्नीकल फैस्ट का समापन किया गया और विजयी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
टैक्नोप्लैनेट की शुरुआत नई खोज के प्रति उत्साहित स्टूडेंट्स के द्वारा की गई थी। इस टैक्नीकल क्लब ने माइक्रोसोफ्ट, एसैंचर, इंफोसिस जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों से सराहना प्राप्त करने केबाद मानव रचना इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर से निकले टैक्नोप्लैनेट स्टार्टअप की शुरुआत की। यह शुरुआत मानव रचना के पूर्व स्टूडेंट मनस्वी सिहाग व मोहित बह्ल ने की। आज टैक्नोप्लैनेट स्टूडेंट्स को प्रोजेक्टों की मदद से पढ़ाने के लिए काम कर रहा है। यह स्टूडेंट्स में 21वीं सैंचुरी की स्किल व लर्निंग बढ़ाने में लगे हुए हैं। स्कूलों में स्टीम साइंस, टैक्नोलाजी, इंजीनियरिंगए ,आट्र्स एंड मैथमैटिक्स, स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट बेस्ट प्रोजेक्ट तैयार करने में मदद कर रहा है।
अब तक मानव रचना के स्टूडेंट्स के द्वारा 70 से अधिक स्टार्टअप शुरू किए हैं। जिसको मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फंड भी किया है। यहीं स्टूडेंट्स की अलग व नई सोच का परिचय देता है।
इनोस्किल 2017 में पहुंचे एनएसडीसी के एमडी व सीईओ मनीष कुमार ने रिसर्च एंड डिवेलपमेंट लैब का उद्वघाटन करते हुए कहा कि मानव रचना का इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डिवेलपमेंट के लिए दी जा रही सुविधाएं सराहनीय है। जिस तरह से स्टूडेंट्स को आने वाले समय के लिए कुशलता के साथ तैयार किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि आज अपने स्वप्नदर्शी फाउंडर की 70वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि देते हुए रिसर्च एंड डिवेलपमेंट लैब का उद्वघाटन किया गया है। स्टूडेंट्स को रिसर्च व नई खोजों के लिए तैयार करने की सोच फाउंडर चेयरमैन की थी और उन्हीं की दिखाई राह में हम सभी बढ़ रहे हैं। उन्हीं की सोच के साथ हम राष्ट्रीय निर्माण के लिए भारत सरकार के स्किल इंडिया पहल में अपनी भूमिका निबा रहे हैं।
इनोस्किल के समापन समारोह के मौके पर एनएसडीसी के क्वालिटी एश्योरेंस के हैड राजीव माथुर, एमआरईआई के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला, एमारईआई के एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरआईयू के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, एमआरईआई के सहायक प्रो० डॉ० आरके मल्होत्रा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रो० वीसी डॉ० वीके महना व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Related posts

जो काम विगत सरकारें नही कर पाई वो काम सूबे की मौजूदा सरकार ने किए

Metro Plus

बरसने लगा अब मुख्यमंत्री मनोहर का लठ्ठ, खाई गीता की कसम, अधिकारियों में मचा हडक़ंप।

Metro Plus

जानिए, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 48 घंटों में तीन बार कैसे गिरे?

Metro Plus