Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

लालबत्ती पर मोदी की बड़ी चोट मिला योगी का साथ बोले हमारे लिए हर भारतीय वीआईपी है

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर/ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली , 20 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल बत्ती कल्चर पर उठाए गए कदम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। गुरुवार सुबह ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को लेकर पीएम के कसीदे पढ़े योगी ने ट्वीट किया कि लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं। हर भारतीय वीआईपी हैं। लक्ष्य अंत्योदय प्रणअंत्योदय,पथ अंत्योदय गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी नेताओं मंत्रियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने का आदेश दिया है 1 मई से पूरे देश में लाल बत्ती पर रोक लग गई है
फैसले के बाद से केंद्रीय मंत्रियों ने तुरंत लाल बत्ती हटाना शुरू कर दिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस फैसले पर ट्वीट किया कि हर भारतीय खास और वीआईपी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर अपने एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। इसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ऐसे प्रतीक नए भारत की भावना से कटे हुए हैं। ऐसे ही एक अन्य ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा यह काफी पहले खत्म हो जाना चाहिए था खुशी है कि आज एक ठोस शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा हर भारतीय खास है हर भारतीय वीआईपी है।
एक मई से सरकारी वाहनों पर लालबत्ती नहीं
केंद्र सरकार ने देश में वीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत देशभर के सभी गणमान्य व्यक्तियों के सरकारी वाहनों पर एक मई से लाल बत्ती नहीं लगाई जाएगी और इस उद्देश्य के लिए कानून में आवश्य बदलाव किए जा रहे हैं वहीं कांग्रेस ने फैसले को हास्यास्पद तथा प्रतीकात्मक राजनीति करार दिया प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जेटली ने दी बैठक की जानकारी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि एक मई से देश में किसी को भी आधिकारिक वाहनों पर लाल बत्ती लगाने की अनुमति नहीं होगी इस मामले में कोई भी अपवाद नहीं होगा जेटली ने कहा यह निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री का फैसला है। उन्होंने इस बारे में मंत्रिमंडल को सूचना भर दी मंत्री ने कहा कि हालांकि आपातकालीन और राहत और बचाव कार्यो में शामिल वाहनों एंबुलेंसों और दकमल गाडय़िों को नीली बत्ती लागने की इजाजत दी जाएगी।
जेटली ने कहा कि सरकार इस मामले में केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 में जरूरी बदलाव करेगी अब केंद्र या राज्य में कहीं भी कोई गणमान्य व्यक्ति अपने वाहनों पर बत्ती का प्रयोग नहीं कर पाएगा।
जेटली ने कहा कि कोई अपवाद नहीं होगा
यह पूछे जाने पर कि अपनी कार पर लाल बत्ती लगाने को लेकर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री अपवाद होंगे। जेटली ने कहा कि कोई अपवाद नहीं होगा जब नियम खुद नियम की किताब में ही नहीं होगा जेटली ने साथ ही कहा कि नियम 108 [2]के तहत केंद्र और राज्य सरकारों को फ्लैशर के साथ नीली बत्ती के इस्तेमाल की इजाजत देने वाले कानून में भी बदलाव किया जा रहा है । वित्त मंत्री ने कहा कि फैसले का उद्देश्य देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि फैसले के नतीजा स्वरूप होने वाले बदलावों को लेकर भी नियमों में बदलाव किए जाएंगे। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक के तुरंत बाद ही उनकी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी गई।


Related posts

महात्मा गांधी ने देश को दिया अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का संदेश: कुमारी शैलजा

Metro Plus

ईनरव्हील क्लब ने ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए लगाया मैमोग्राफी कैंप।

Metro Plus

नगर निगम के एसई डीआर भास्कर ने किया सैक्टर-6 का दौरा

Metro Plus