Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी ब्लड बैंक से अब जरूरतमंद बिना रिप्लेसमेंट किए उच्चतम क्वालिटी का रक्त प्राप्त कर सकता है: रो० सुभाष कुमार

खून एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जिसे किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता
रोटरी ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्रित किया गया 23 युनिट रक्त
देश में बहुत से लोगों की खून की जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता कम है
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अप्रैल: रोटरी क्लब फरीदाबाद आस्था और पलवल सिटी द्वारा संयुक्त रूप से सैक्टर-9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में दो-दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 23 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में खास बात यह रही की रोटेरियन दीपक प्रशाद का पूरा परिवार रक्तदान करने के लिए शिविर में आया जिनमें पुरुष व महिलाएं दोनों शामिल थे। रक्तदान के मामले में इस परिवार ने यह एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। वैसे तो इस शिविर में 28 रक्तदाता रक्तदान करने की सद्इच्छा से आए थे, किंतु 5 मामलों को चिकित्सीय वजहों से रद्द करना पड़ा। इस अवसर पर रोटरी क्लब आस्था के प्रधान रो. प्रतीक गुप्ता, सचिव रो. सुशांत गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रो. राज भाटिया, पूर्व अध्यक्ष रो. नीरज भुटानी, प्रेसिडेंट इलेक्ट रो. विकास गरोडिय़ा, रो. अविकल आर्या तथा रोटरी क्लब पलवल सिटी के अध्यक्ष रो. राहुल गुप्ता, सचिव रो. राजेश गर्ग, रो. कुलदीप सिंह, रो. सचिन जैन, रो. नीरज गुप्ता, रो. नरेन्द्र बैंसला सहित रोटरी ब्लड बैंक के अध्यक्ष रो. सुभाष कुमार, सचिव रो. शशिकांत मुंद्रा, उपाध्यक्ष रो. सी.पी. धारा और रोटेरियन दीपक प्रसाद विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर रक्तदाताओं तथा शहर के लोगों से अधिक से अधिक तादाद में रक्तदान करने का आग्रह करते हुए रोटरी ब्लड बैंक के अध्यक्ष रो० सुभाष कुमार ने कहा कि खून एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जिसे किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इसे केवल एक इंसान से प्राप्त करके ही दूसरे इंसान को दिया जा सकता है। यानि की यह पूरी तरह इंसानियत का काम है। उन्होंने बताया कि देश में बहुत से लोगों की खून की जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता कम है। ऐसे में इंसान ही इंसान के काम आ सकता है। इसलिए 18 से 60 साल के सभी स्वस्थ लोग हर तीन महीने में रक्तदान करें और किसी इंसान को जीवन देने के नेक काम में योगदान करें। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अब कोई भी व्यक्ति कभी भी रोटरी ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर सकता है।
रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर-9 के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान रो०सुभाष कुमार ने बताया कि यह ब्लड बैंक रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया है। नवीनतम साजो-सामान व आधुनिक तकनीक से युक्त इस ब्लड बैंक से कोई भी जरूरतमंद बिना रिप्लेसमेंट दिए उच्चतम क्वालिटी का रक्त प्राप्त कर सकता है। इस संस्थान को समाज सेवार्थ के लिए रोटरी नो प्रॉफिट नो लॉसÓ पर चलाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर रक्तदान कर सकता है।


Related posts

IEI Life Time Achievement Award to Er. J.P. Malhotra

Metro Plus

हैंडवॉश करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Metro Plus

मैट्रो अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना बाईपास सर्जरी कर बचाई ईराकी मरीज की जान

Metro Plus