क्लब को मजबूती प्रदान करते हुए 16 सदस्यों को पिन लगाकर रोटरी में किया शामिल।
विजय जिंदल ने रोटरी फाऊंडेशन के लिए की 20 हजार डॉलर देने की घोषणा
मंजू बंसल ने राजकपूर द्वारा फिल्माया ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहांÓ पर डांस की शानदार प्रस्तुति देकर मोह लिया सबका मन
मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 जुलाई: सन् 1990 में चार्टर हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के 29वें प्रधान के रूप में आगामी रोटरी वर्ष 2017-18 के लिए रो.नवीन गुप्ता को कॉलर पहनाकर विधिवत् रूप से क्लब के इंस्टालेशन समारोह में उन्हें उनका पदभार सौंपा गया। रो० डॉ. सुमित वर्मा को सचिव और रो० महेन्द्र बब्बर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने समारोह में उपस्थित रोटेरयंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान के रूप में उनका सपना रोटरी की ब्रांडिंग करने के साथ-साथ रोटरी के कैंसर अवेयरनैस प्रोग्राम तथा विन एंड वॉश जैसे कामों को अमलीजामा पहनाने का रहेगा ताकि जरूरतमंदों को उसका फायदा मिल सके। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देंगे। होटल डिलाईट ग्रेंड में आयोजित इस भव्य इंस्टॉलेशन समारोह मेंं बोलते हुए उन्होंंने कहा कि जिस विश्वास के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुझे क्लब प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके अपने कार्यकाल में उनकी पूरी टीम का टारगेट क्लब की फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर केन्द्रित होगा। इस समारोह मेंं रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे जबकि डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट विनय भाटिया तथा असिस्टेंट गवर्नर डॉ.आर.एस.वर्मा ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में पीडीजी एम.एल.बिदानी, आईपीडीजी डॉ. सुब्रहमनयन, पीडीजी विनोद बंसल, शहर के प्रमुख उद्योगपति के.सी.लखानी तथा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला आदि विशेष अतिथि के तौर मौजूद थे। वहीं फरीदाबाद के बाकी रोटरी क्लबों के प्रधानों ने भी समारोह में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में जहां अतिथिगणों को पौधे देकर सम्मानित कया गया।
वहीं इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा प्रकाशित की गई डॉयरेक्टरी का विमोचन अतिथिगणों द्वारा किया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों का विवरण था। जबकि क्लब के पूर्व प्रधान विजय जिंदल ने रोटरी फाऊंडेशन के लिए समारोह में 20 हजार डॉलर देने की घोषणा कर सबका दिल जीत लिया जिसके लिए क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता ने तहेदिल से विजय जिंदल का आभार व्यक्त किया। इस इंस्टॉलेशन समारोह के एमओसी एस.पी.सिंह, इंस्टालेशन चेयरमैन सुरेश चंद्र और स्वागत कमेटी के चेयरमैन महेन्द्र सर्राफ थे।
नवीन गुप्ता ने इस अवसर पर क्लब में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के संजय अत्री, दीपक यादव, नरेन्द्र परमार, भारत भूषण, चीफ इंजीनियर डी.आर.भास्कर, आकाश बहल, अंकित अग्रवाल, अनुज सिंघल, अतुल देव सर्राफ, प्रमोद मैनी, संजय गर्ग, संजय मेंदीरत्ता, संजीव आहूजा, संजीव सूद, सौरभ मित्तल, डॉ.सुभाष जैन नामक 16 नए सदस्यों को शामिल किया जिनको अतिथिगणों ने पिन लगाते हुए उन्हें रोटरी के कार्यों से अवगत कराया।
समारोह में क्लब की मंजू बंसल ने फिल्म अभिनेता राजकपूर की एक्टिंग कर उनका फिल्माया ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहांÓ पर डांस की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरों और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा निकालकर उनको गिफ्ट भी दिए गए।
इस अवसर पर प्रेजिडेंट नवीन गुप्ता ने अपने कार्यकाल के लिए अपने बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा की। रो.गुप्ता ने अपने नवगठित बोर्ड में डॉ.सुमित वर्मा को क्लब सचिव, महेन्द्र बब्बर को कोषाध्यक्ष, क्लब के एकमात्र चार्टर मेंबर सुभाष चंद जैन को क्लब उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र को क्लब ट्रेनर, अनिल गुप्ता को आईपीपी, दिनेश गुप्ता को प्रेजिडेंट इलेक्ट, एच.के.गोयल को ज्वाईंट सेक्रेटरी, विनय बंसल को सारजेंट-आम्र्स, पूर्व प्रधान एस.पी.सिंह को क्लब सर्विस, आर.जी.अग्रवाल को वोकेशनल सर्विस, विजय गांधी को कम्यूनिटी सर्विस, आनन्द जैन को इंटरनेशनल सर्विस तथा सतीश फौगाट को यूथ सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा कमेटी चेयर में अजय गुप्ता को मेम्बरशिप, रविन्द्र गुप्ता को पब्लिक इमेज, पूर्व प्रधान विजय जिंदल को रोटरी फाऊंडेशन, डॉ०सुभाष चन्द्र श्योराण को लिटरेशी (टीच) तथा पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ को वॉश-इन-स्कूल्ज (विन्स) की जिम्मेदारी दी गई है। रो०गुप्ता ने बताया कि इनके अलावा वी.के.गोयल को आर.जी.अग्रवाल के साथ वोकेशनल सर्विस में तथा विनय रस्तोगी को रविन्द्र गुप्ता के साथ रोटरी की पब्लिक इमेज बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ जोड़ा गया है। रो०नवीन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कुछ कमेटी भी गठित की हैं जिसके तहत पवन अग्रवाल को फरीदाबाद को क्लीन एंड स्मार्ट सिटी बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी दी गई हैं जोकि नगर निगम व हुडा प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर की सुंदरता को बढ़ाने में अपने काम को अंजाम देंगे जबकि लवली पांचाल को स्पोट्र्स कमेटी में लिया गया है।