मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अगस्त: अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो वह जल्दी से निपटा लें क्योकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। बैंकों में इतनी छुट्टियों की वजह से एटीएम भी परेशानी पैदा कर सकते हैं।
फरीदाबाद, 11 अगस्त: अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो वह जल्दी से निपटा लें क्योकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। बैंकों में इतनी छुट्टियों की वजह से एटीएम भी परेशानी पैदा कर सकते हैं।
छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से आठ दिनों की छुट्टी में चार रविवार, दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी के साथ ही 22 अगस्त को बैंकों की हड़ताल भी शामिल है। हालांकि, बैंकों का कहना है कि छुट्टी से पहले सभी एटीएम फुल कर दिए जाएंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि छुट्टियों के दौरान भी करेंसी वाहन चलें।