Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शनिवार से आठ दिन बंद रहेंगे बैंक जल्द निपटा ले जरूरी काम

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अगस्त: अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो वह जल्दी से निपटा लें क्योकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। बैंकों में इतनी छुट्टियों की वजह से एटीएम भी परेशानी पैदा कर सकते हैं।
छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से आठ दिनों की छुट्टी में चार रविवार, दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी के साथ ही 22 अगस्त को बैंकों की हड़ताल भी शामिल है। हालांकि, बैंकों का कहना है कि छुट्टी से पहले सभी एटीएम फुल कर दिए जाएंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि छुट्टियों के दौरान भी करेंसी वाहन चलें।

Related posts

सीलिंग की मार के शिकार शोरूम मालिकों को मिल सकती है राहत, खुल सकती हैं फिर से शोरूमों की सील ?

Metro Plus

CM फ्लाइंग ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी।

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus