Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में भारत के तिरंगे को सलामी दी गई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,17 अगस्त: हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में भारत की आजादी के 70वें स्वतंत्रता समारोह के मौके पर स्कूल संचालक समिति के रूप में अमृत गुरुदेव एजुकेशन सोसायटी के सभी गणमान्य सदस्य तथा अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं स्कूल प्रबंधन समिति ओर प्रबंध निदेशक तथा स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना डोगरा ने स्कूल के सभी छात्रा-छात्राओं के साथ भारत के तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से आरंभ हुई जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। कक्षा 12वीं की रोमा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया। सत्र 2017-18 के लिए हैड गर्ल, हैड ब्यॉव तथा स्पोटर््स कैप्टन के रूप में सुश्री राधिका बैसोया, पारस तथा हर्षित ने अपने हाउस ध्वज लेते हुए पिछले हैड ब्याव, हैड गर्ल तथा स्पोर्टस कैप्टन से पदभार ग्रहण किया।
इसके बाद बच्चों द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों गीत पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कक्षा 8वीं तथा कक्षा 10वीं से ज्योति, अंकित और दीपिका ने आजादी संघर्ष पर प्रेरक भाषण दिए। तत्पश्चात् विगत परीक्षा (2016-17) में कक्षा 12वीं के विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा कक्षा 10वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 (10) सीजीपी पाने वाले छात्रों को स्कूल की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने भारत के वीर सैनिकों के महत्व को दर्शाते हुए संगीतमय नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संगीत और नृत्य द्वारा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और भावपूर्ण सहयोग के लिए प्रधानाचार्य अर्चना डोगरा ने आशीर्वाद और आए अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का समापन हॉमर्टन के प्रबंधन निदेशक राजदीप सिंह के दिशाबोधक आशीष वचनों से हुआ।


Related posts

खिलाड़ियों को लगेगा झटका, अब खेल कोटे से नहीं बन सकेंगे DSP

Metro Plus

लखन सिंगला हिमाचल चुनाव में बने चंबा विधानसभा के आब्जर्वर

Metro Plus

Haryana Education Minister presented a demand charter by Government Aided Private School

Metro Plus