Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

इंडस्ट्रियल एक्सिबिसन से 100 करोड़ के व्यापार का आश्वासन मिला: नरेश वर्मा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,19 अक्टूबर:
नवरात्रों के दिनों में सेक्टर-12 फरीदाबाद में 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद (एमएएफ) ने मुख्य संयोजक की भूमिका निभाई। इस प्रदर्शनी में फरीदाबाद के लगभग 15 विभिन्न क्षेत्रों की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिन्हे मंच पर प्रदर्शनी के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी में 250 से ज्यादा स्टॉल लगी हुई थी जिसमें 5000 से ज्यादा औद्योगिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण एलईडी पॉवर सेविंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन रहा। इन तीन दिनों में लगभग 32 हजार उद्योगपतियों व विजिटरों ने प्रदर्शनी में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों व महासचिवों के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद इंडस्ट्री स्माल ट्रेड एसोसिएशन, एचएसआईडीसी, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंद्रा इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, जवाहर कॉलोनी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कृष्णा कालोनी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, डीआईसीसीआई, डायरेक्टर गीयर लाइट, पी०एल० जुनेजा (सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एमएएफ), नवनीत गुम्बर, ग्रीन रोड एसोसिएसन ने भाग लिया।
फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने प्रदर्शनी में आकर प्रदर्शनी आयोजकों को प्रोत्साहित किया व मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदर्शनी में सहयोग के लिए एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की। विपुल गोयल ने एसोसिएशन के प्रधान नरेश वर्मा व महासचिव रमणीक प्रभाकर को बताया कि आने वाले समय में हम सरकार की तरफ से कोशिश करेंगे की एक एक्सिबिसन ग्राउंड इस प्रकार के आयोजनों के लिए बनाया जाए। श्री गोयल ने प्रदर्शनी में हरेक पंडाल में जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया व अच्छी साफ-सफाई के लिए आयोजकों को सराहा। इस मौके पर विधायक के साथ जिला अध्यक्ष अजय गौड़, एसपीअग्रवाल, एमएएफ के पूर्व प्रधान आर०सी० बोंडवाल, आईजे कालिया, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान अनिल राहत, विनोद गुप्ता, महासचिव ,किशोर बहल, डीवी मलिक भी शामिल हुए।
इंडस्ट्रियल एक्सिबिसन में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी जिससे 100 करोड़ के व्यापार का आश्वासन हुआ। द्रोणाचार्य इवेंट ने इसे एक सफल आयोजन बनाने में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सेल टैक्स डिपार्टमेंट, पर्यावरण विभाग, नगर निगम फरीदाबाद, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय सचिव जीबी नैलवाल, विजय व अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारियों की इस आयोजन को सफल बनाने के सहयोग की सराहना की ।
एक्सिबिसन के मुख्य सहयोगी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान नरेश वर्मा व महासचिव रमणीक प्रभाकर का कहना है कि इस तरह के आयोजन से फरीदाबाद के उद्योगों में नई ऊर्जा का संचार होगा और फरीदाबाद के उद्योग विदेशों तक अपना व्यापार करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादकों को अपना उत्पाद प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलता है। इस प्रकार के आयोजन से फरीदाबाद के शूक्ष्म लघु, मध्यम व् बड़े उद्योगों में नई ऊर्जा का संचार होगा और उद्यमियों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना व्यापर फैलाने का अवसर मिलेगा। इससे सरकार को भी अच्छा खासा राजस्व आएगा ।
प्रदर्शनी के समापन पर एसोसिएसन के प्रधान नरेश वर्मा व महासचिव रमणीक प्रभाकर ने हरेक पंडाल में जाकर द्रोणाचार्य इवेंट की तरफ से सबको प्रदर्शनी के स्मृति चिन्ह प्रदान किये।


Related posts

फ़रीदाबाद में लगा साप्ताहिक लॉकडाउन, 3 क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित।

Metro Plus

एनएसयूआई ने झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus

सरकार ने बीपीएल परिवारों को वितरित की सस्ती दरों पर दाल

Metro Plus