Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विश्व साक्षरता दिवस पर हॉमर्टन स्कूल के छात्रों ने गरीब छात्रों को दिया ज्ञान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 सितंबर : सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्रा-छात्राओं नें हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्र संघ द्वारा मनाए जाने वाले विश्व साक्षरता दिवस पर इस क्षेत्र के कमजोर बच्चों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने उन्हें पढ़ाया और उपहार भी बांटे। उनसे उनकी समस्या जानकर उन्हें दूर करने का सार्थक प्रयास कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर हॉमर्टन ग्रामर के सीनियर छात्रों ने मलिन बस्ती के छात्रों को आजकल फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, वायरस, पीलिया आदि से बचने के उपाय तथा उन्हें उसके प्रति जागरूक किया। संक्रामक रोगों से अपनी सुरक्षा करने के उपायों के साथ स्वस्थ रहने के अन्य साधन जैसे शुद्ध पेय जल आदि के प्रयोगों पर बल दिया। इस तरह अपने पर्यावरण के प्रति भी जागरूक छात्रों को किया। यह कार्यक्रम प्रकाशदीप संस्था के स्कूलों के बच्चों के साथ आयोजित किया गया। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर भिन्न-भिन्न पुरस्कार भी प्राप्त किए। बाद में उनके बीच खेल भी सम्पन्न हुए और उनका मनोरंजन भी हुआ।
इस मौके पर आज की आवश्यकताओं को देखते हुए, समाज के पिछड़े, कमजोर वर्ग के बच्चों को वर्तमान की कुरीतियों और भेदभाव से दूर कर, सभी को देश के विकास के लिए समाज को एक धारा में जोडऩे के लिए हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रबंध समिति ने भी अपने छात्रों द्वारा इस तरह का रचनात्मक और विकास सबंधी कार्यक्रम किया और लगभग 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

 



Related posts

DC गरिमा मित्तल ने कोविड-19 को अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों की सूची जारी की।

Metro Plus

SDM और ADC तैनात हुए बगैर भी DC के पद पर पोस्टिंग संभव!

Metro Plus

पर्यावरण दूषित करने करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए: श्याम सुंदर कपूर

Metro Plus