Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अब फरीदाबाद की हर गली और पार्क होंगे LED से जगमग : अमन गोयल

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 सितंबर : सैक्टर-19 में एलईडी लाइटें लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि सुंदर, सुरक्षित और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। सैक्टर-19 के सभी पार्कों में 20 लाख की लागत से एलईडी लाइटें और खंभे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा को एलईडी लाइट युक्त करने का ये अभियान सुंदर और सुरक्षित फरीदाबाद के लिए जरूरी है तो बिजली बचाने के लिए भी बेहद अहम है।
इस अवसर पर अमन गोयल ने लोगों से घरों में भी एलईडी लाइटें इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने सैक्टर-19 के निवासियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सैक्टरो, कॉलोनियों और गांवों में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पार्षदों से ज्यादा से ज्यादा काम लेने में और उनके तेज रफ्तार से काम करने वाले विपुल गोयल पहले मंत्री हैं।
इस मौके पर राकेश भाटिया, राकेश भल्ला, यश बब्बर, सुनील, विजय किनरा, परमिंद्र मल्होत्रा, सतीश आहूजा, धरम बरेजा, अशोक रहेजा, विजय, राहुल चावला, के.पी. धीमन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Related posts

शिक्षा से ही जीवन स्तर में लाया जा सकता है सुधार: दलाल

Metro Plus

लालू यादव के बेटे-बेटी और दामाद कभी भी फँस सकते हैं आयकर विभाग के शिकंजे में

Metro Plus

Vidyasagar School की रितिका यादव ने खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीत स्कूल का नाम रोशन किया।

Metro Plus