मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
गुरूग्राम, 11 सितंबर : गुरूग्राम के रयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न मामले में प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने को लेकर फोटो जर्नलिस्ट को निशाना बनाने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। पत्रकार आम आदमी इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने फोटो जर्नलिस्टों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई फोटो जर्नलिस्ट को चोट आई और उनके कैमरे टूट गए ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई है।
फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सुभाष शर्मा ने बताया कि हरियाणा में कई बार ऐसी घटनाएं फोटो जर्नलिस्ट के साथ होती रही है सरकार इस पर ध्यान दें और जिनको चोट आई है, कैमरे टूटे हैं उनको भुगतान करें और ऐसे पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करें। गुरूग्राम के रयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न मामले में प्रधान सुभाष शर्मा पत्रकारों पर हुए दुव्र्यवहार को लेकर कड़ी निंदा करते हंै और सरकार से उच्चस्तरीय जांच करने तथा सरकार को मीडिया पर लाठियां बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हैं