Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ भाषण प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद,14 सितंबर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ, भाषण व नारा लिखो प्रतियोगिताएं आयोजित कि गई। विद्यालय में प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा नेे बताया कि हिंदी को भारतीय संविधान में संवैधानिक रुप से आज ही के दिन वर्ष 1949 में देवनागरी लिपि के साथ भारत की राजभाषा घोषित किया गया।
विद्यालय कि प्रधानाचार्या नीलम कौशिक ने बताया कि राजभाषा प्रचार समिति की संस्तुति पर 14 सितंबर 1953 से संपूर्ण भारत में हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत की नई पीढ़ी भले ही अंग्रेजी को तवज्जो दे रही हो लेकिन पूरे विश्व में हिंदी की महता साल दर साल बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि हिंदी अब नई प्रौद्योगिकी के रथ पर सवार हो कर विश्वव्यापी बन रही है, युवा लेखक बखूबी जानते है कि हिंदी साहित्य का बाजार तेजी से बढ़ रहा है यही कारण है कि गूगल, याहू, माईक्रोसाफट, ओरेकल आदि जैसी कम्पनियां भी व्यापक बाजार देखते हुए हिंदी प्रयोग को बढ़ावा दे रही है।
इस मौके पर श्री मनचंदा ने बताया कि आज हिंदी भाषा पूरी दुनिया के माथे पर बिंदी की तरह चमक रही है। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी है। हिंदी बहुत ही समृध एंव सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है और तो और हिंदी भाषा रंगमंच की आत्मा है कितने ही देशी-विदेशी कलाकारों में हिंदी के प्रति उत्सुकता दिनो दिन बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर रुप किशोर शर्मा ने मंच संचालित करते हुए हिंदी की उपयोगिता और चलन पर कविताएं और मुक्तक प्रस्तुत किए, हिन्दी प्रवक्ता अनुराधा पाण्ड़े, सत्यप्रकाश, ईश्वर सिंह, संदीप सिंह, चंदन बिंदु ने भी हिंदी काव्य पाठ कर व हिंदी की उपयोगिता का आभास करा के सभी का मन मोह लिया। स्कूल कि छात्रा भावना, आरती व शीतल ने भी हिंदी की कविताएं और सुंदर रचनाएं सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर छात्रा निधि, मोनिका और आरती व छात्र मिथुन ने भी भाषण प्रस्तुत किया और संवाद तथा आम भाषा की बोली के रुप में हिंदी का बखान किया।
हिन्दी दिवस के मौके पर रविन्द्र कुमार मनचंदा, वरिष्ठ प्राध्यापिका रेनु शर्मा, रुप किशोर शर्मा, स्टॉफ सचिव वीरपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह और ब्रहम्देव यादव व पी.टी.आई. लोकेश ने छात्रों को हिंदी के प्रचार एवं प्रसार के लिए विशेष रुप से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया तथा काव्य पाठ में छात्रा भावना को प्रथम, आरती को द्वितीय व शीतल को तीसरा स्थान दिया तथा भाषण में छात्रा निधि को प्रथम, छात्र मिथुन को द्वितीय व मोनिका को तीसरा स्थान दिया।


Related posts

राज्यपाल ने किया डा० सुमिता मिश्रा के तीसरे काव्य संग्रह ‘वक्त के उजाले में ‘का विमोचन

Metro Plus

हरियाणा में 19 से 21 दिसम्बर तक मनाया मनाया जाएगा गीता जयंती समारोह

Metro Plus

रोटरी क्लब तथा मिशन जागृति के ड्राइंग कम्पीटिशन में हजारों स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

Metro Plus